Home Breaking News पुलिस कर्मियों की लापरवाही से पूर्व प्रधान राघवेंद्र की हत्‍या, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को सस्‍पेंड किया
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस कर्मियों की लापरवाही से पूर्व प्रधान राघवेंद्र की हत्‍या, एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को सस्‍पेंड किया

Share
Share

गोरखपुर। खजनी थाने के मिश्रौलिया गांव में महुआडाबर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों की लापरवाही से पूर्व प्रधान राघवेंद्र उर्फ गिलगिल दूबे पर गोली चली थी। पुलिस की जांच में यह बातें उभर कर सामने आई हैं। मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद उन्‍होंने चौकी प्रभारी समेत चौकी पर तैनात सभी आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और उनके विरुद्ध विभागीय जांच बिठा दी है।

मिश्रौलिया में पूर्व प्रधान व प्रधान प्रत्याशी राघवेंद्र दुबे की मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार शाम करीब सात बजे से महुआडाबर चौकी का घेराव किया। चौकी इंचार्ज भागवत चौधरी व वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाया कि उनकी लापवाही से यह घटना घटी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना के दिन राघवेंद्र को कुछ पूर्व में आशंका थी। उन्होंने इसे लेकर चौकीइंचार्ज के फोन पर इसकी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की। इस दौरान एसपी साउथ एके सिंह ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे, लेकिन ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का पक्ष सुनने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी को दी।

एसएसपी ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि घटना के दिन सुबह गिलगिल दूबे व शंभू यादव के पक्ष में चुनाव जुलूस निकालने के दौरान विवाद हुआ था। बावजूद इसके चौकी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और न ही उच्‍चाधिकारियों को इसके विषय में जानकारी दी। इस लापरवाही के चलते रात साढ़े 10 बजे दोनों पक्षों में विवाद हुआ और शंभू ने गिलगिल दूबे पर गोली चला दी।

See also  UP: BJP के साथ सपा और कांग्रेस में दिखने लगे महापौर के दावेदार, जानें कोन है मैदान में

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने महुआडाबर के चौकी इंचार्ज भागवत चौधरी सहित मुख्य आरक्षी शेष कुमार वर्मा, आरक्षी लक्ष्मण प्रसाद, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी मुकेश खरवार व आरक्षी सौरभ मौर्य को निलंबित कर दिया। कार्य में लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत चौकी पर तैनात सभी छह पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के साथ उनकी विभागीय जांच भी शुरू करा दी है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...