Home Breaking News पुलिस के एक SHO की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है.
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

पुलिस के एक SHO की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है.

Share
Share

दिल्ली पुलिस के एक SHO की गुंडागर्दी कैमरे में कैद हुई है…SHO पर 7 लोगों को पहले पीटने फिर उनसे वसूली का आरोप लगा है…SHO ने पहले तीन लाख की डिमांड की…बाद में मामला पच्चीस हजार रूपए देकर रफा-दफा हुआ…वीडियो सामने आने के बाद SHO को लाइन हाज़िर कर दिया गया है
बेपरवाह लात-घूंसे ऐसे बरसाए जा रहे हैं…जुल्म इतना कि जरा भी इल्म नहीं कि चोट खाने वाले को क्या होगा…बस सिर पर सवार है पीटने का जुनून…देखिए कैसे पुलिसवाले लोगों को पीट रहे हैं..
जुल्म का ये वीडियो उस पुलिस का है जो शांति-सेवा और न्याय का दंभ भरती है…जी हां दिल्ली में मियावाली गली इलाके में एक SHO का कहर कुछ लोगों पर बरपा है…इस SHO का नाम है गुरनाम सिंह…जो दिल्ली के मियावाली गली थाने में तैनात है…गुरनाम सिंह पर एक सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर…एक इनकम टैक्स असिस्टेंट और कनाडा के रहने वाले एक डॉक्टर समेत तीन और लोगों को मारने का आरोप है।

देखिए कैसे पेट्रोल पंप के सामने एक कार रुकी हुई है…तभी अचानक से एक दूसरी कार बगल में आकर रुकती है…कार से कोट पहने एसएचओ गुरनाम सिंह उतरे…और बगल वाली कार के पास खड़े लोगों से कुछ बात की और पीटना शुरू कर दिया…मौके पर अफरातफरी मच गई…देखिए कैसे जमीन पर गिराकर दो लोगों को तीन पुलिसवाले पीट रहे हैं…मारने में एसएचओ गुरनाम सिंह भी है…देखिए कैसे अपने दो लोगों पर बेरहमी से लात बरसाए जा रहे हैं…इस बीच पिटने वालों के बीच का तीसरा शख्स आया…उसको गुरनाम सिंह ने कुछ ऐसे मारा…

SHO गुरनाम सिंह और उनके दो और साथियों ने सिर्फ सड़क पर ही नहीं…बल्कि पेट्रोल पंप के अंदर भी ले जाकर पीड़ितों को पीटा…कॉलर पकड़कर लगभग घसीटते हुए ले जा रहे थे पुलिसवाले… तीन पुलिसवालों ने मिलकर एक दो नहीं बल्कि छह लोगों को पीटा है…

See also  लखनऊ में महिला इंजीनियर ने किया आत्मदाह

पुलिस के कहर से पीड़ित लोग ने भागने की भी कोशिश कर रहे थे…लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया…और फिर से पिटाई की

तस्वीरें इक्कीस जनवरी की हैं…रात के लगभग साढ़े बारह बज रहे थे…पंकज सैनी और उनका भाई आकाश सैनी पेट्रोल पंप अपने बड़े भाई सचिन सैनी का इंतजार कर रहे थे…तभी सचिन सैनी अपने तीन दोस्तों के साथ वहां पहुंचे…इस बीच गुरनाम सिंह अपने दो साथी पुलिसवालों के साथ पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी…आकाश और सचिन ने पुलिसवालों को बताया कि वो अपने दोस्त को छोड़ने आए हैं…पुलिसवाले बात ही कर रहे थे तभी SHO गुरनाम सिंह ने पिटाई शुरू कर दी…

पुलिसवालों का जुल्म यहीं नहीं रुका…छह लोगों को सरेआम पीटने के बाद उन्हें पुलिस स्टेशन भी ले गए…बाद में पीड़ितों के परिवारवाले आए तो छोड़ने के एवज में तीन लाख रूपयों की डिमांड करने का आरोप लगा…ये पूछने पर कि आखिर किस कसूर में अरेस्ट किया गया…उसका जवाब भी नहीं दिया गया…बाद में आरोप है कि पच्चीस हजार रूपए देने पर पीड़ितों को पुलिस थाने से छोड़ा गया…

इस घटना के बाद पीड़ित सचिन सैनी के पिता ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक से शिकायत की…बाद में इस मामले की जांच एडिश्नल डीसीपी रैंक के एक अधिकारी को सौंपी गई…महज पांच घंटे बाद ही एसएचओ को डिस्ट्रिक लाइन भेज दिया गया

Whois Newly Registered Domains

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

भारत का एक और बड़ा एक्शन, OTT कंटेंट के साथ बैन कर दी ये चीजें

हैदराबाद: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की सरकार राष्ट्रहित के लिए कड़े से...