Home Breaking News पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी बदमाश,नोएडा के विभिन्न थानों में बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं
Breaking Newsअपराध

पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी बदमाश,नोएडा के विभिन्न थानों में बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं

Share
Share

 सूबे के मुखिया के सख्त आदेश बाद पुलिस की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम अब रंग लाने लगी है । ऊतर प्रदेश की शो विण्डो का कहे जाने वाला शहर में कभी अपराध चरम सीमा पर था । लेकिन जब से डॉ अजयपाल शर्मा ने जिले की कमान संभाली है तब से ज्यादातर अपराधी या तो सलाखों के पीछे हैं या फिर जिला छोड़ कर जा चुके हैं । इस मुहिम एक और अपराधी का नाम जुड़ गया है जिसका नाम है सोनू । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर गाजियाबाद निवासी सोनू को एफएनजी सोरखा पुस्ता से गिरफ्तार किया गया है जिसके के पास से पुलिस को 315 का एक तमंचा , जिंदा कारतूस समेत एक आई टेन कार बरामद हुई है । सोनू पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था वहीं सोनू का काफी लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है । नोएडा के विभिन्न थानों में सोनू के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोनू जमीनों के फर्जी कागजात तैयार कर उन जमीनों को बेचने का काम भी करता था । सोनू ने कई सरकारी जमीनों को अपना बताकर सेकडों लोगों से लाखों रुपये की ठगी भी की है । सोनू के इन कारनामों में कई और लोग भी शामिल हैं जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है । पुलिस का कहना है कि सोनू पर 2015 में फर्जी कागजों पर जमीन बेचने के मामले में 40 लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस को काफी समय से सोनू की तलाश थी । फिलहाल  पुलिस ने कार्यवाही पूरी कर सोनू को जेल भेज दिया है और सोनू के बाकी साथियों की तलाश की जा रही है जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

         
See also  माघ मेले का मकर संक्रांति के साथ आगाज, श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...