Home Breaking News पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे की संपत्ति को बेचने वाले को किया गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे की संपत्ति को बेचने वाले को किया गिरफ्तार

Share
Share

नॉएडा। सेक्टर-24 पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे की संपत्ति को बेचने वाले को सेक्टर-10 रेड लाइट से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने फर्जीवाड़ा करके 16 लाख रुपये हड़पे थे। वह पांच साल से फरार चल रहा था।

नई दिल्ली के जैतपुर निवासी सुनील भाटी ने वर्ष 2016 में पुलिस को शिकायत दी थी। उनका कहना था कि अंबेडकर नगर के गांव साबुकपुर निवासी आलोक दिल्ली के वसंत विहार में रहता है। उसने वर्ष 2016 में सुनील को यमुना एक्सप्रेसवे पर एक प्लॉट दिखाया था। उसने सुनील से कहा था कि वह अपने प्लॉट को बेचना चाहता था। संबंधित प्रॉपर्टी को बेचने के एवज में आरोपी ने पीड़ित से 16 लाख रुपये ले लिए थे। जब पीड़ित कब्जा देने पहुंचा तो पूरे मामले का खुलासा हुआ था।

आरोपी ने किसी दूसरे की प्रॉपर्टी खुद की बताकर पीड़ित को दिखाई थी। फिर गलत पते की आईडी के साथ अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर एग्रीमेंट किया था। इस संबंध में थाना सेक्टर-20 में एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, मामले की जांच थाना प्रभारी सेक्टर-24 द्वारा की जा रही थी। आरोपी केस दर्ज होने के बाद से ही फरार था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह वर्तमान मे दिल्ली में रहकर रियल स्टेट में काम कर रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

See also  वीजा की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी रह रहे चीनी व्यक्ति को पकड़कर भेज गया डिटेंशन सेंटर
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...