नोटबंदी होने के बाद से है लोगो बैंको के लाइन में लग के अपना अपना रुपए बदलवा लिए लेकिन जिनलोगों के पास अभी भी काला धन है उनपे पुलिस लगातार कारवाही करने में जुटी हुई है । आज मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फ्लैट से 25 करोड़ के पुराने नोट पकड़ा थाना कंकरखेड़ा की टीम ने रेड करके 25 करोड़ बरामद किये है ।मोके पर पुलिस ने पहुच कर सारे पुराने नोट अपने कस्टारडी में लेलिया है और आखिर ये रुपया किसका है और कहा से आया इसका पता लगाने में जुट गई है।