Home Breaking News पूजा भट्ट को शराब की लत ने कर दिया था बर्बाद, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे जीती नशे से जंग
Breaking Newsसिनेमा

पूजा भट्ट को शराब की लत ने कर दिया था बर्बाद, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे जीती नशे से जंग

Share
Share

नई दिल्ली। बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा पूजा भट्ट अपना जन्मदिन 24 फरवरी को मनाती हैं। पूजा भट्ट इन दिनों भले अभिनय से दूर हों, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों और कलाकारों का साथ काम किया है। पूजा भट्ट 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने आमिर खान, संजय दत्त और सनी देओल जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है।

पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी 1972 को मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के घर में हुआ था। फिल्मी परिवार से संबंध रखने के चलते बचपन से ही उनकी रुचि अभिनय की ओर रही थी। यही वजह थी जो पूजा भट्ट ने 17 साल की उम्र में अभिनय करना शुरू कर दिया था। उनकी डेब्यू फिल्म डैडी थी। यह फिल्म साल 1989 में आई थी। इसके बाद पूजा भट्ट ने दिल है के मानता नहीं, सड़क, सर, हम दोनों और चाहत सहित कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों को जीता था।

पूजा भट्ट ने अपने शानदार अभिनय से कई पुरस्कार भी हासिल किए हैं। अपनी फिल्मों के अलावा वह निजी जिंदगी और शराब की लत को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। पूजा भट्ट एक समय काफी शराब पीया करती थीं। इस बात को वह खुद अपने कई मीडिया इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बोल चुकी हैं। हालांकि पूजा भट्ट ने शराब की लत को मात देते हुए खुद को उससे हमेशा से लिए दूर कर लिया।

पूजा भट्ट को शराब छोड़े चार साल से ज्यादा हो चुका है। पिछले 4 वर्षों से पूजा भट्ट बिना शराब पीये खुशहाल जीवन जी रही हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि कई बार उन्हें शैम्पेन की एक बोतल लेकर खोलने की ललक महसूस होती है। लेकिन वह इन सबसे आगे निकल चुकी हैं। बीते महीने अपनी शराब की तल को लेकर पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा था। पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, ‘कल मुझे शराब पीने की बहुत ज्यादा चाह हुई। यह सब अचानक हुआ। मैं नेटफ्लिक्स पर दोपहर में एक शो देख रही थी। मेरा कुत्ता मेरे पैरों के पास बैठा हुआ था और मैं खुश थी लेकिन तभी मुझे शराब पीने की जोरदार चाह हुई। पिछले 4 वर्षों से जबकि मैंने ऐसा नहीं किया है, सोचिए फिर मैंने क्या किया होगा?’

See also  इस्तीफे की बात निकलेगी तो दिल्ली तक जाएगी, सही जांच की मुंबई पुलिस ने: शिवसेना नेता संजय राउत

पूजा आगे लिखा, ‘मैंने उस फीलिंग को आने दिया अगर मैं उसे दबाने के बारे में ज्यादा सोचती तो मैं उसमें और डूब जाती। मैं वहीं बैठे रही और मैंने सोचना शुरू किया कि मैं एक शराब की बोतल खोल रही हूं। इसके बाद मैंने अपने लिए एक ड्रिंक बनाया और फिर वह फीलिंग चली गई। मैं उठी और धूप में गार्डन में वॉक लिया और मैंने जोरदार सांस ली कि यह पल भी बीत गया। मैं यह बात इसलिए बता रही हूं कि आप किसी रास्ते पर कितनी भी दूर क्यों न चले गए हो, आप वापसी कर सकते हैं।’

पूजा भट्ट ने लिखा, ‘दो साल और दस महीने सोबर रहने के बाद अब अपने अतीत को प्रतिबिंबित और अवशोषित करने का समय आ गया है.. आखिर कल किसने देखा? आप सभी जो अपने अंदर के राक्षस से लड़ रहे हैं और नशे की समस्या से जूझ रहे हैं। वह यह जान लें कि आप अकेले नहीं हैं। अगर मैं यह कर सकती हूं, तो आप भी कर सकते हैं। अगर आप तड़पते हैं या गिरते हैं, तो अपने आप को समेटे और चलते रहें, पुरस्कार कई हैं।’

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...