Home Breaking News पेसर ईशांत शर्मा की अंगुली की सर्जरी, WTC फाइनल के दौरान हुए थे घायल
Breaking Newsखेल

पेसर ईशांत शर्मा की अंगुली की सर्जरी, WTC फाइनल के दौरान हुए थे घायल

Share
Share

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के सीधे हाथ की दो अंगुलियों में चोट लग गई थी, जिसके चलते अब उनकी सर्जरी हुई और उसमें टांके लगाए गए हैं। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के सीनियर पदाधिकारी ने कहा, “इशांत के सीधे हाथ की मध्य और चौथी अंगुली में कई टांके लगे हैं। हालांकि, इशांत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। अगले दिन 10 दिन में टांके खुल जाएंगे। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिलहाल छह हफ्ते का समय शेष है। ऐसे में वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे।”

इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इशांत शर्मा के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि वे अभ्यास भी नहीं कर पाएंगे। बॉलिंग हैंड में इंजरी हुई है। ऐसे में वे अन्य अभ्यास भी करने से बचेंगे। हालांकि, डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि ये चोट जल्दी ठीक हो जाएगी, लेकिन क्या वे इस चोट के साथ आगामी टेस्ट सीरीज में खेल पाएंगे, ये देखने वाली बात होगी। इशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न हिस्सा हैं।

100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत शर्मा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सिर्फ दो विकेट निकालने में सफल हुए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड की पहली पारी में 3 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया था। वहीं, दूसरी पारी में वे एक भी विकेट नहीं निकाल पाए थे। इस वजह से भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और खिताब भी गंवाना पड़ा। अब सभी की नजरें मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर हैं।

See also  ड्राइवर को आई झपकी और फिर...ग्रेटर नोएडा में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, 1 मौत और 4 घायल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...