Home अपराध पैदल जा रहे दो युवकों को बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर एक की मौत,वही दूसरे को घायल अवस्था में दिल्ली रेफर किया
अपराध

पैदल जा रहे दो युवकों को बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर एक की मौत,वही दूसरे को घायल अवस्था में दिल्ली रेफर किया

Share
Share
नोएडा में बदमाशों का कहर एक फिर देखने को मिला। नॉएडा के थाना 39 क्षेत्र के पॉश इलाका सेक्टर 46 में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर पैदल जाते दो युवको को गोली मारदी और आसानी से मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल हरिनाथ सिंह को पुलिस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया है। वही जिले के कप्तान ने पुलिस की लापरवाही को देखते हुए थाना 39 में तैनात इंस्पेक्टर अमित कुमार को घटना के बाद तुरंत हटा दिया और नया थाना प्रभारी नियुक्त किया। फ़िलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जाँच शुर करदी है।  साथ ही पुलिस की दो टीमें बनाकर बदमाशों की धर-पकड़ के लिए लगा दी है। 
 
तू डाल-डाल मैं पात-पात ये कहावत नॉएडा में साबित होती दिख रही है। जहाँ एक तरफ पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर करती नजर आती है वही बदमाश नॉएडा में लगातार वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जिससे साबित होता है कि नॉएडा पुलिस का खौप बदमाशों में कतई नहीं है। आपको बता दें कि नोएडा का सेक्टर 46 पॉश इलाके में आता है, बाबजूद इसके बाइक सवार अज्ञात बदमाश करीब 6:30 बजे दो युवको को पहले गोलिओं से भूनते है और फिर मौके से आसानी से फरार हो जाते है। हैरानी की बात तो ये है कि नॉएडा पुलिस को घटना के आधे घंटे बाद भी प्रकरण की जानकारी नहीं होती है। मामला मीडिया में आने के बाद नॉएडा पुलिस अपनी हरकत में आती है और घटना स्थल पर पंहुचती है। लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी होती है। बदमाश दो युवकों को गोलिओं से भूनकर आसानी से फरार हो जाते है जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है। वही दूसरे घायल युवक को जिला अस्पताल में पुलिस इलाज के लिए भर्ती कराती है जिसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे डॉक्टर दिल्ली रेफर कर देते है।   
 
वही पुलिस की बड़ी लापरवाही को देखते हुए नॉएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी 39 अमित कुमार को तत्काल हटाकर उदय प्रताप सिंह को सौंप दिया। और घटना का अनावरण जल्द से जल्द  करने के निर्देश दिए है। वही इस पुरे मामले पर जब हमने एसएसपी से बात की तो बताया कि पुलिस को घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पंहुची शुरूआती जांच में सामने आया कि मृत युवक सोनू जोकि फिरोजाबाद का निवासी था और घायल हरिनाथ सिंह निवासी फिरोजाबाद को इलाज के लिए भर्ती कराया है। यहाँ ये दोनों ही मजदूरी करते थे। वही जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पुलिस द्वारा दो व्यक्तिओं को यहाँ लगाया गया था जिसमें से एक पहले से मृत था।  वही दुसरे की हालत नाजुक होने के चलते दिल्ली रेफर कर दिया है। 
See also  मुरादाबाद: यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते एक अधिकारी के पकड़े जाने की चर्चा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...