नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों का आंदोलन बेकाबू हो गया। निर्धारित रूट से अलग ट्रैक्टर परेड की मनमानी करने पर उतरे किसानों पर पुलिस को आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज करना पड़ा । वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आईटीओ इलाके में एक डीटीसी बस में तोड़फोड़ की । इसके अलावा मयूर विहार इलाके में किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी। गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर रखे हुए कंटेनरों को हटाया।