Home Breaking News प्रापर्टी डीलर से विवाद, दिल्ली में सरेराह अंधाधुंध फायरिंग, दो राहगीरों की मौत
Breaking Newsअपराधदिल्लीराज्‍य

प्रापर्टी डीलर से विवाद, दिल्ली में सरेराह अंधाधुंध फायरिंग, दो राहगीरों की मौत

Share
Share

दिल्ली। दिल्ली में बाड़ा हिंदुराव इलाके में गुरुवार रात बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में दो राहगीरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
जानकारी के अनुसार आजाद मार्केट के पास नईम प्रापर्टी डीलर का आफिस है। कुछ लोग नईम के आफिस में आकर बहस कर रहे थे। इसके बाद विवाद सड़क पर आ गया और बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। लेकिन इस फायरिंग में दो राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गये और नईम बचकर निकलने में कामयाब हो गया।

दोनों घायलों को बाड़ा हिंदुराव अस्पातल में भर्ती कराया गया। वहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नईम से हमलावरों की जानकारी ली जा रही है। दरअसल, हमलावर किसी प्रापर्टी के विवाद को सुलझाने के लिए आए थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल बदमाशों की तलाश कर रही है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ की टीमें गठित कर दी गई हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

See also  बेंगलुरुः लात-घूसे, डंडे से एक-दूसरे पर हमला करती दिखीं स्कूल यूनिफॉर्म में लड़कियां, वीडियो हुआ वायरल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...