नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव हात्माबाद निवासी मोबाइल कारोबारी सनव्वर की 22 सितंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस कोे उसकी पत्नी पर शक हुआ तो उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई। जिससे पता चला कि मृतक की पत्नी शीबा की सबसे अधिक बातचीत मुजाहिद निवासी गांव अकबरपुर से हुई है। पुलिस ने मुजाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरी वारदात का खुलासा हो गया।
मुजाहिद ने पुलिस को बताया कि शीबा से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका सनव्वर विरोध करता था। इसी कारण 22 सितंबर को शीबा ने उसे बताया कि वह अपने पति सन्नवर को दवाई लाने का बहाना करके गांव नीमखेड़ा लेकर जाएगी। जिसके बाद मुजाहिद ने शीबा से कहा कि वह आने में देर कर दें। इसके बाद देहात कोतवाली क्षेत्र निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास देर रात करीब साढ़े नौ बजे गोली मारकर मुजाहिद ने सन्नवर की हत्या कर दी।
पत्नी वाट्सएप पर देती रही लोकेशन
शीबा ने पुलिस को बताया कि जब वह नीमखेड़ा दवाई लेने के लिए गई तो वह लगातार वाट्सएप पर अपने प्रेमी मुजाहिद से बात कर रही थी। बार-बार बता रही थी कि वह कहां पहुंच गए।