Home Breaking News प्लाट आवंटन घोटाले में LDA बाबू सस्पेंड , 6 अवैध निर्माण सील
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

प्लाट आवंटन घोटाले में LDA बाबू सस्पेंड , 6 अवैध निर्माण सील

Share
Share

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में तेरह भूखंड घोटाल करने वाले निलंबित बाबू पवन कुमार ने एक और बाबू का नाम लिया था। संबंधित बाबू ही राम किशोर तिवारी और फैय्याज से मिलकर भूखंडों के फर्जी प्रपत्र तैयार करवाता था। इसके बाद गोमती नगर भूखंडों की रजिस्ट्री कराने का काम जेल में बंद पवन कुमार कराते थे।

इस पूरे खेल का खुलासा पूछताछ में पवन बाबू ने पुलिस के सामने खुलकर किया था। वहीं गोमती नगर पुलिस तेरह मुकदमों को दर्ज तो शुक्रवार को कर लिया था, लेकिन चार दिन बाद भी किसी तह तक नहीं पहुंच सकी है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। हालांकि नवंबर 2020 से जो भी मामले गोमती नगर थाने में लविप्रा ने दर्ज कराए, उनकी विवेचना की रफ्तार इतनी सुस्त हैं कि आज तक दर्ज हुए दो दर्जन से अधिक मुकदमों में एक भी सफलता पुलिस को नहीं मिली। उधर उपाध्यक्ष ने जब निलंबन पत्र थमाया तो आरोपी के चेहरे पर न तो चिंता थी और न कोई गलतियों का पछतावा। सुकून से निलंबन पत्र शर्ट की ऊपरी जेब रखकर अफसरों के सवालों का जवाब देता रहा। पुलिस को शुक्रवार देर रात जब थाने ले जाया गया तो पवन ने पुलिस को बताया कि उसे अभी एक एक भूखंड की रजिस्ट्री कराने पर पचास हजार से एक लाख रुपये ही मिला था। कुल पांच से छह लाख रुपये ही आया था। नवरात्रि में बड़ी रकम आनी बाकी थी। इन भूखंडों को नवरात्रि में बेचने की तैयारी थी। मौके पर राम किशोर तिवारी और फैय्याज खरीददारों को भूखंड दिखाने के लिए मौके पर ले जाकर दिखाते थे। मास्टरमाइड दूसरा बाबू भूखंडों के प्रपत्र तैयार करवाने में मदद करता था और अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर बनवाने में भी। इसके अलावा संबंधित पार्टी को कोई शक न हो तो उसके लिए पहले उन भूखंडों को बेचेने की तैयारी थी, जो लविप्रा के कम्प्यूटर पर चढ़े थे। ऐसे भूखंडों की संख्या नौ थी।

दलालों का प्राधिकरण बाबुओं से घरेलू संबंध: कौन सा भूखंड खाली है और कौन सा किस्ते जमा न होने के कारण निरस्त किया गया है, यह जानकारी सिर्फ प्राधिकरण बाबू को होती है। दलालों ने पूरी साठगांठ करते हुए इन भूखंडों का ब्योरा बाबुओं से एकत्रित किया और फर्जी प्रपत्र तैयार करवाकर पूरा खेल कर दिया।

See also  कोरोना वर्ष (1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 ) में भी अबाध रूप से चलता रहा पीपल बाबा का पेड़ लगाओ अभियान, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र को बनाया अपनी कर्मस्थली
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...