Home Breaking News फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली

Share
Share

फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुनीर मार्ग पर गुरुवार रात करीब दो बजे पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। शातिर बदमाश अजमेरी नट पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी भाग निकला। घायल बदमाश को जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर किया गया है। सूचना पर एएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की।

कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा और स्वॉट प्रभारी विनोद मिश्रा बदमाशों के उन्नाव से आने की खबर पर गुनीर मार्ग पर बक्सर मोड़ के पास पहुंचे थे। इस दौरान उन्नाव की ओर से बाइक सवार संदिग्ध आते दिखे।

पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तो पुलिस पर बाइक सवार अजमेरी नट निवासी कोड़ा थाना जहानाबाद ने तमंचे से फायर किया। पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों पर फायरिंग की, तो बदमाशों की बाइक अनियंत्रित हो गई और वह रोड पर गिर गए।

मुठभेड़ के दौरान अजमेरी नट के दाहिनी पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी जंगल की ओर भाग निकला। फरार शातिर की तलाश में पुलिस कई घंटे कांबिग करती रही लेकिन बदमाश का सुराग नहीं लगा।

घायल अजमेरी नट को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया। कल्यानपुर पुलिस ने अजमेरी के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ की रिपोर्ट दर्ज की है।

अजमेरी के खिलाफ डकैती, हत्या, लूट, गोकशी, हत्या के प्रयास समेत 14 मुकदमे दर्ज है। आरोपी के खिलाफ उन्नाव, हमीरपुर, कानपुर में मुकदमे हैं।

जिले के चांदपुर, जाफरगंज, जहानाबाद, ललौली, असोथर थाने में उस पर मुकदमे दर्ज हैं। एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार का इनाम दिया गया है।

See also  भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा, आयोग के भीतर से ही चोरी हुआ था सचिवालय रक्षक भर्ती का पेपर
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...