Home Breaking News फरीदाबाद मुठभेड़ में 3 लोग गिरफ्तार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशदिल्लीराज्‍यराष्ट्रीय

फरीदाबाद मुठभेड़ में 3 लोग गिरफ्तार

Share
Share

फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए विकास दुबे के रिश्तेदार श्रवण और अंकुर। जिसमें श्रमण पिता है और अंकुर उनका बेटा है इन्हीं के मकान में विकास दुबे ने शरण ली थी और इसी सूचना के आधार पर फरीदाबाद पुलिस की टीम ने इस घर पर दबिश दी हालांकि उस दौरान विकास दुबे फरार हो चुका था जबकि विकास को शरण देने के आरोप में श्रवण और उनके बेटे अंकुर को गिरफ्तार किया गया है।

फरीदाबाद का ये वही घर है इस मे बदमाश छुपे हुए थे ।आसंका यह है कि विकास दुबे भी यही था ।पुलिस मामले की जांच कर रही है तस्वीरों में दिखाई दे रहा है यह वही मकान है जिसमें विकास दुबे ने अपने रिश्तेदार के मकान में शरण ली थी। विकास के यहां छुपे होने की सूचना के बाद ही फरीदाबाद पुलिस ने यहां दबिश दी हालांकि दबिश के दौरान विकास दुबे यहां से फरार हो गया जबकि उसके साथी प्रभात ने पुलिस पर फायरिंग की। प्रभात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विकास के रिश्तेदार श्रवण और अंकुर को पुलिस ने विकास को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पूछताछ करने पर पता लगा कि विकास दुबे फरीदाबाद में हीं हाईवे के करीब बने ओयो गेस्ट हाउस में कमरा लेने के लिए पहुँचा था, लेकिन आईडी ना होने की वजह से उसे कमरा नहीं मिला। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। श्रवण के पड़ोसियों के मुताबिक उन्हें शाम को सूचना मिली कि यहां पुलिस आई है। जब उन्होंने बाहर निकल कर देखा फिर दो-तीन पुलिस वाले ही थे और बाकी पुलिस टीमें जा चुकी थी।विकास दुबे को अरेस्ट करने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई हुई है लेकिन विकास दुबे अभी तक पकड़ा नही गया है ।

See also  रेस्टोरेंट में खाने का आर्डर हुआ लेट तो दबंगों ने कर्मचारियों को जमकर पीटा, देखिये वीडियो

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशान्त कुमार की प्रेस कॉफ्रेंस शुरू…

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कानपुर जिले की घटना में हमारे जांबाज 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 बदमाशों को उसी दिन मुठभेड़ कर ढ़ेर कर दिया था । अन्य की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है । सूचना पर आज हमीरपुर जिले के थाना मौदहा में कानपुर घटना में वांछित अपराधी व 25 हजार का इनामी बदमाश अमर दुबे मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया । जिसके कब्जे से पिस्टल व एक बैग बरामद हुआ है । पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है ।

Share
Related Articles