नई दिल्ली। भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 19 सितंबर से शुरू होने वाली आइपीएल के दूसरे चरण के मैचों के लिए अभ्यास करने के लिए शनिवार को दुबई पहुंचे। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2020 सत्र में इस लीग के फाइनल में पहुंची थी। वह चोटिल होने के बाद पांच महीने का रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं। इस साल मार्च में पुणे में वनडे मैच के दौरान मैदान पर चोटिल होने के बाद आठ अप्रैल को उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। श्रेयस क्वारंटाइन से जुड़े सभी प्रोटोकाल पूरा करने के बाद ट्रेनिंग शुरू करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस महीने के अंत तक दुबई जाएगी।
अय्यर के साथ उनके बचपन के कोच और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे भी उनकी मदद के लिए मौजूद हैं, क्योंकि टीम और नेट गेंदबाज उपलब्ध नहीं हैं। दिल्ली कैपिटल्स के एक सूत्र के अनुसार चूंकि बीसीसीआइ की एसओपी प्रोटोकाल किसी भी बाहरी नेट गेंदबाज की अनुमति नहीं देता है, ऐसे में श्रेयस को प्रवीण थ्रोडाउन करके मदद करेंगे।
सूत्र ने यह भी कहा कि कोरोना काल में भारत में गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग बहुत कठिन है। चूंकि डीसी टीम यूएई की यात्रा से पहले पांच से छह दिनों के लिए भारत में हार्ड क्वारंटाइन कर रही होगी, इससे उनके प्रशिक्षण के समय में कम से कम 10 दिन की देरी होगी।
गत हफ्ते समाचार एजेंसी प्रेट्र ने जानकारी दी थी कि श्रेयस अय्यर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने प्रतिस्पर्धी मैचों में वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है और वह आइपीएल के 19 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे चरण में खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें कि कोरोना के कारण इस साल मई में आइपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया था। तबतक 29 मैच खेले जा चुके थे। अब यूएई में शेष 31 मैच 27 दिनों की अवधि में खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाली भिड़ंत से होगी।
- breaking news
- breaking news in hindi
- current news
- daily news
- google news
- hindi news
- hindi samachar
- latest news in hindi
- live news
- national news
- news headlines
- news latest
- news today
- news update
- online hindi news
- today news
- अय्यर दुबई पहुंचे
- तक अकेले अभ्यास करेंगे
- दिल्ली कैपिटल्स टीम के पहुंचने
- फिटनेस हासिल करने के बाद