Home Breaking News फिर अफजल ने रमन बनकर लवजिहाद का लड़की को बनाया शिकार,लड़की के परिवार ने थाने में कई शिकायत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

फिर अफजल ने रमन बनकर लवजिहाद का लड़की को बनाया शिकार,लड़की के परिवार ने थाने में कई शिकायत

Share
Share

कानपुर में लगातार लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है एक ही महीने में लव जिहाद से जुड़े हुए 10 मामले सामने आ चुके हैं ताजा मामला गुजैनी इलाके का है जहां पर एक बार फिर अफजल नाम के लड़के ने रमन बन कर एक लड़की को अपने प्रेम जाल में फसाया और जिसके बाद लड़की अपने घर से ढेड़ लाख रुपये नगद और लाखों रुपये के जेवर लेकर गायब हो गयी।जिसके बाद परिवार को मामले की जानकारी हुई जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

आप को बताते चले कि पूरा मामला गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी इलाके का है जहाँ रहने वाले सुरेश सिंह जो अपनी पत्नी सन्नो देवी और बेटी नेहा के साथ रहते थे।नेहा की माँ सन्नो के मुताबिक पिछले कुछ दिन से नेहा रमन नाम के लड़के से मोबाइल पर बात करती थी।जो उसे अपनी बहन बोलता था।उन्होंने भी रजत से बात की थी।जो अपने आप को बिहार के दरभंगा का रहने वाला बताता था। 10 सितंबर को नेहा घर से कुछ काम बता कर निकली थी।मगर वो दोबारा देर रात तक घर नही लौटी।जिसके बाद काफी देर तक उसे खोजा गया मगर कही भी नेहा का पता नही चला।जिसके बाद उन्होंने थाने में बेटी के गायब होने की तहरीर दी।मगर शुक्रवार यानी कि आज उनके पास अफजल अंसारी नाम के लड़के का फोन उनके पास आया जिसने बताया कि उनकी बेटी उंसके साथ है और दोनो शादी करने जा रहे है।शादी की बात सुनते ही उन्होंने घर मे जाकर अलमारी देखी तो उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे साथ ही नेहा के एकाउंट में जमा डेढ़ लाख रुपये भी निकाले जा चुके है।वही पीड़ित माँ ने का कहना है कि उनकी बेटी से रमन नाम का लड़का बात करता था जिसने अब अपना नाम अफजल अंसारी बताया है जो उसे बहला फुसला कर ले गया है।वही इस पूरे मामले में गोविन्द नगर क्षेत्राधिकारी वी के पाण्डेय ने बताया है कि परिवार की तरफ से तहरीर दी गयी है।परिवार की तरफ से नंबर मुहैया कराए गए है जिसकी जाँच की जा रही है।

See also  नहीं रही एक और 'निर्भया', लाख कोशिशों के बाद भी मौत से जंग हारी गुजरात की बेटी

ऐसे में एक सवाल तो जरूत खड़ा होता है कि शहर में लवजिहाद के मामलों की जांच करने के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है मगर उसके बाद बी लवजिहाद का गैंग अपने कामो को अंजाम देने में जुटा हुआ है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...