Home Breaking News फैलाया जा रहा उजाला शराब से जिंदगी की रोशनी बचाने को, जुर्माना और मृत्यु दंड का है प्रावधान
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

फैलाया जा रहा उजाला शराब से जिंदगी की रोशनी बचाने को, जुर्माना और मृत्यु दंड का है प्रावधान

Share
Share

नोएडा। अवैध शराब के सेवन से आंखों की रोशनी और जान बचाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने आबकारी विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अवैध अड्डों पर शराब की बिक्री करने वाले लोगों पर लगातार और कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा लोगों तक जागरूकता की रोशनी फैलाई जाए, जिससे लोगों को असमय मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके।

जिलाधिकारी के निर्देश मिलने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध रूप से शराब की बिक्री को रोकने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके तहत सबसे पहले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वे अवैध रूप से बिकने वाली शराब का सेवन न करें। वहीं लोगों को अवैध शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जा रहा है। इसके अलावा लोगों से इस मामले में सहयोग भी मांगा जा रहा है कि कहीं भी उन्हें शराब की अवैध रूप से बिक्री की जानकारी मिलती है, तो विभाग को सूचना दें। जिससे अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

क्यों और कितनी घातक है अवैध रूप से बिकने वाली शराब

अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले लोग शराब में कई चीजों की मिलावट करते हैं। इस तरह कह शराब में मिथाइल एल्कोहल हो सकता है, जो एक घातक विष है। इसके सेवन करने से व्यक्ति की आंखों की रोशनी भी जा सकती है। इस तरह की शराब का सेवन करने से माैत भी हो सकती है।

See also  दिल्ली में हो रही रुक रुक के बारिश से कई जगह जलभराव

अवैध शराब की बिक्री पर यह है सजा 

अवैध शराब का धंधा करने के मामले में दोषी पाए जाने वाले आरोपितों को आजीवन कारावास या 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। जुर्माना और सजा दोनों एक साथ भी हो सकते हैं। इसके अलावा मृत्यु दंड की सजा दिए जाने का भी प्रावधान है।

इन नंबरों पर करें शिकायत 

अवैध शराब की बिक्री की शिकायत आबकारी विभाग के अधिकारियों को की जा सकती है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति 9454465654, 9454466423, 9454466424, 9454466425, 9454466426, 9454466427, 9454466428, 9454466429 पर जानकारी दे सकते हैं। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...