Home Breaking News फ्लाइट में उड़ान के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुईं महिला, प्लेन के बाथरूम में घंटों किया गया क्वारंटीन
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

फ्लाइट में उड़ान के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुईं महिला, प्लेन के बाथरूम में घंटों किया गया क्वारंटीन

Share
Share

न्यूयार्क। कोविड संक्रमण कई देशों में सिर उठा रहा है। कुछ देशों में तो इसके रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर सब हैरान रह गए। फ्लाइट से सफर कर रही अमेरिका की एक महिला ने खुद को घंटों तक बाथरूम में बंद कर लिया। दरअसल, फ्लाइट से सफर के दौरान महिला की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जिसके बाद महिला ने पांच घंटों तक खुद को बाथरूम में आइसोलेट कर लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, ये महिला शिकागो से आइसलैंड जा रही थी। महिला का नाम मारिसा फोटिओ है और वो पेशे से टीचर है। मारिसा ने बताया कि 19 दिसंबर को यात्रा के दौरान उन्हें गले में दर्द उठा था जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया। कोविड की रिपोर्ट पाजिटिव थी। मारिसा अपनी रिपोर्ट देखकर घबरा गई और खुद को बाथरूम में बंद कर लिया।

यात्रा करने से पहले मारिसा ने दो आरटीपीसीआर टेस्ट और पांच रैपिड टेस्ट कराए थे, सबकी रिपोर्ट निगेटिव थी। हालांकि, यात्रा शुरू होने के कुछ समय बाद उन्हें गले में तकलीफ हुई। मारिसा ने फ्लाइट के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। उड़ती फ्लाइट में ही मारिसा का कोविड टेस्ट कराया गया, लेकिन उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। मारिसा ने बाकि लोगों की जिंदगी को खतरे में ना डालने की सोची और बाथरूम में खुद को बंद कर आइसोलेट किया।

मारिसा फोटियो बूस्टर डोज भी ले चुकी हैं। वह लगातार कोरोना जांच करवाती रहती हैं क्योंकि वह अशिक्षित आबादी के साथ काम करती हैं। अटलांटिक महासागर के ऊपर हवाई जहाज के बाथरूम में बैठी मारिसा अपनी रिपोर्ट देखकर घबरा गई थी।

See also  विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया गौतमबुद्धनगर में भी समाप्त हुई, पढ़िए पूरी खबर

मारिसा ने बताया कि फ्लाइट की सभीं सीटें भरी होने के कारण उनके अलग बैठने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसलिए उन्होंने बाथरूम में रहने का विकल्प चुना, क्योंकि उड़ान के दौरान दूसरों के आसपास नहीं रहना चाहती थी। बाथरूम के दरवाजे के बाहर एक नोटिस बोर्ड भी लगा दिया गया। फ्लाइट की लैंडिंग के बाद मारिसा सबसे अंत में बाहर निकली।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...