Home Breaking News बकरीद और रक्षाबंधन पर रोडवेज की तैयारी पूरी, यात्रियों का है इंतजार
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बकरीद और रक्षाबंधन पर रोडवेज की तैयारी पूरी, यात्रियों का है इंतजार

Share
Share

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा बस डिपो में रक्षाबंधन और बकरीद त्योहारों को देखते हुए रोडवेज निगम ने यात्रियों की सुगम और सुरक्षित यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं । यूपी रोडवेज ने त्योहारों को देखते हुए बसों के बेड़े को बढ़ाकर 112 कर दिया है । कोरोना महामारी को देखते हुए रोडवेज ने खास इंतजाम कर रखे हैं ।बसों का सैनिटाइजेशन, यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य, बसों में एंट्री के समय हैंड सैनिटाइजेशन सहित कई इंतजामात किए गए हैं ।

ईद और रक्षाबंधन पर रोडवेज की तैयारी पूरी कर ली है । बसों के बेड़े को भी बढाया गया है । नोएडा बस डिपो एआरएम लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन और ईद के त्योहारों के मद्देनजर यूपी परिवहन निगम पूरी तैयारी कर चुका है। डिपो में 80 बसों का बेड़ा था, लेकिन त्योहारों को ध्यान में रखते हुए बसों के बेड़े को बढ़ाकर 112 कर दिया गया है। संक्रमण को देखते हुए यूपी परिवहन निगम 3 महीनों से लगातार सैनिटाइजेशन का काम कर रहा और साथ ही चालक-परिचालक की काउंसलिंग भी की जाती है, जिससे सुरक्षित यात्रा मुहैया कराई जा सके । परिचालक के पास हैंड सेनीटाइजर मौजूद रहता है । यात्रियों के एंट्री देते वक्त उनके सैनिटाइज किया जाता है और यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य है।

मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से यूपी परिवहन निगम में राजस्व की कमी आई है. कोरोना काल से पहले रोजाना 20 से 22 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता था जो अब घटकर 8 से 10 लाख हो गया है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यात्रियों का सफर नहीं करना है. त्योहारों को देखकर बसों का बेड़ा बढ़ा दिया गया है, लेकिन यूपी परिवहन निगम को यात्रियों का भी इंतजार है.

See also  नदी की बीच धारा से बही नाव जिसमं थे 200 लोग, अटक गयीं सांसें
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...