Home Breaking News बसपा का गढ़ रहा है गौतमबुद्धनगर 14 अगस्त को होगी बसपा की विचार संगोष्ठी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

बसपा का गढ़ रहा है गौतमबुद्धनगर 14 अगस्त को होगी बसपा की विचार संगोष्ठी

Share
Share

नोएडा। बसपा सुप्रीमो मायावती के गृहजनपद गौतमबुद्धनगर में 14 अगस्त को ब्राह्मणों को लुभाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सतीश मिश्रा आएंगे। पार्टी यहां विचार संगोष्ठी का आयोजन करेगी।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा का कहना है कि प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की आदि मुद्दों को लेकर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में सभी स्थानों पर इसे लेकर लोग उत्साहित हैं। बसपा जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने कहा कि विचार संगोष्ठी के लिए शुक्रवार तक कार्यक्रम स्थल तय कर दिया जाएगा।

बसपा का जिले में वर्चस्व नहीं रहा

बसपा सुप्रीमो मायावती के गृहजनपद में ही पार्टी कमजोर हुई है। नए परिसीमन के बाद बनी गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट पार्टी ने जीती थी। वहीं, जेवर और दादरी विधानसभा सीट से विधायक भी बसपा के ही थे और जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर भी बसपा ही काबिज थी। मगर वर्तमान में बसपा के पास जिले में कोई पद नहीं है और पार्टी के टिकट पर पहली बार लोकसभा सीट जीते सुरेन्द्र नागर भी अब भाजपा से राज्यसभा सांसद हैं। जिले की तीनों विधानसभा सीट, लोकसभा सीट, जिला पंचायत अध्यक्ष और एमएलसी शिक्षक, स्नातक सभी भाजपा के ही पाले में हैं। ऐसे में यहां पर बसपा के लिए फिर से स्वयं को साबित करना कड़ी चुनौती है।

See also  JDU के पूर्व MLA रामबालक सिंह को हत्या के प्रयास में 5 साल की जेल
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...