Home Breaking News बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सीरीज पर किया कब्जा
Breaking Newsखेल

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Share
Share

ढाका। मेजबान बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मुकाबलों में मेहमान टीम श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा पहली बार है जब श्रीलंकाई टीम को बांग्लादेश के हाथों वनडे इंटरनेशनल सीरीज में हार मिली है। वहीं,  वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है।

तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (3/16) और मेहदी हसन (3/28) की शानदार गेंदबाजी और मुश्फिकुर रहीम (125) की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने श्रीलंका से पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीती। बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित दूसरे वनडे मैच में मंगलवार को श्रीलंका को डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 103 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। बांग्लादेश ने पहला वनडे मैच 33 रन से जीता था।

बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रहीम के 127 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 125 रन की बदौलत 48.1 ओवर में 246 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 38 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन बनाए थे तब बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। बारिश बंद होने के बाद मैच शुरू हुआ तो श्रीलंका को 40 ओवर में 245 रन का लक्ष्य मिला। श्रीलंका की टीम 40 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आए दो दशक के करीब का समय हो गया है, लेकिन पहली बार टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में जीत मिली है। श्रीलंका के पास इस समय अपने अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन वे मेजबान बांग्लादेश से टक्कर नहीं ले सके और सीरीज गंवा बैठे। सीरीज का आखिरी मैच 28 मई को खेला जाएगा।

See also  शारदा अस्पताल के डॉक्टर को नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम ने राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...