जयपुर: बाॅलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता आर्यन माहेश्वरी जो पहले भी कही टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुके है और कर रहे है जैसे की जोधा अकबर , अशोक सम्राट, फिल्म सुपर 30, बाजीराव मस्तानी, ऐसे कही काम है कर चुके हैं | और हाल ही में बेहतरीन अभिनय से सजी 9 वंडर इन्टरटेनमेनट के बैनर तले तैयार हुई सामाजिक और पारिवारिक संदेशप्रद सरल भाषा की राजस्थानी फिल्म बाबुल थारी लाडली का कल पहला ट्रेलर सोशल मिडिया पर रिलीज किया गया । आर्यन माहेश्वरी ने बताया कि बेटी बचाओं बेटी पढाओं जैसे सामाजिक मुद्दों को लेकर लेखक व निर्देशक जुगल के नायक के निर्माण में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजस्थान के सुपर सितारें राज जांगिड व सोनम पाटनी, आर्यन माहेश्वरी, वंदना जोगी , दीपमाला , रक्षा गुप्ता , बलवीर राठौड़, युधिष्ठिर सिंह भाटी, धर्मेश नायक , मुस्कान, मोनू शर्मा और अंजली पारीक ने भूमिका निभाई है । फिल्म की सहायक निर्मात्री बीकानेर की जयश्री मित्तल , प्रोडेक्शन हैड राजीव मित्तल , संगीतकार मिलन हरीश – मनिष शर्मा , गीतकार बासित उमर व जुगल के नायक , छायांकन मन्नु ज़ाला व राजेश नायक है फाईट मास्टर हेमगंज लिम्बु – राजा कुरैशी, आर्ट डायरेक्टर राजू यादव , नृत्य निर्देशक अश्विन कुमार व नरेश शिकारी , वेषभूषा संतोष कँवर – हेमा कँवर आदि है । इस फिल्म को बहुत जल्द राजस्थान सहित देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शित की जायेगी जहाँ पर अपने राजस्थान वासी रहते है।