Home Breaking News बिकरू कांड में आरोपित और गिरफ्तार की गई नाबालिग ‘स्वच्छंद’ है, देती है उठवा लेने की धमकी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिकरू कांड में आरोपित और गिरफ्तार की गई नाबालिग ‘स्वच्छंद’ है, देती है उठवा लेने की धमकी

Share
Share

कानपुर। ‘बिकरू कांड में आरोपित और गिरफ्तार की गई नाबालिग ‘स्वच्छंद’ है। वह संप्रेक्षण गृह के नियम-कानून नहीं मानती। माहौल खराब करती है। टोकने पर उठवा लेने की धमकी देती है। उसकी संगत में बाकी नाबालिगों पर खराब असर पड़ रहा है। स्टाफ और अन्य बच्चों को खतरा भी है। उसे किसी अन्य संप्रेक्षण गृह में ट्रांसफर कर दिया जाए।’ किशोर न्याय बोर्ड को लिखा गया बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह की सहायक अधीक्षिका का यह वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि नाबालिग की जमानत अर्जी हाईकोर्ट से भी खारिज हुई तो उसका एक आधार यह पत्र भी बना।

मुद्दा बना रहे कुछ नेता

बिकरू की यह नाबालिग बहू कुख्यात विकास दुबे के एक शूटर की पत्नी है। उसकी शादी आठ पुलिस जवानों की शहादत वाले बिकरू कांड के चंद दिन पहले ही हुई थी। शूटर बिकरू कांड के कुछ दिन बाद ही मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसकी नाबालिग पत्नी जेल भेज दी गई। बाद में वह नाबालिग पाई गई तो उसे बाराबंकी के संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। उसे गलत ढंग से आरोपित करने का आरोप लगाते हुए तत्काल रिहा करने की मांग कुछ नेता उठा रहे हैं। इसी बीच संप्रेक्षण गृह की सहायक अधीक्षिका कंचन त्यागी का यह पत्र बुधवार को सार्वजनिक हो गया। जिसमें उन्होंने नाबालिग को वेवार्ड (स्वच्छंद) बतरते हुए लिखा है कि नाबालिग सम्प्रेक्षण गृह का माहौल खराब कर रही है। पत्र में कहा गया है कि संस्था में 10 से 18 वर्ष की किशोरियां निरुद्ध हैं। यह नाबालिग शादीशुदा है। वह धमकी देती है कि उसकी पहुंच दूर तक है। वह किसी भी किशोरी या संस्था से जुड़े व्यक्ति को उठवा सकती है। उधर नाबालिग के वकील शिवाकांत दीक्षित ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह बाराबंकी की सहायक अधीक्षिका ने यह पत्र पुलिस के दबाव में लिखा है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस पत्र में नाबालिग को निरंकुश बताया गया है। इस पत्र और घटना में उसकी भूमिका को देखते हुए उच्च न्यायालय ने जमानत खारिज कर दी।

पुलिस ने फाइल तैयार कर डीएम को भेजी, संस्तुति के बाद होगी कार्रवाई

See also  बड़ी घोषणाः किसान यूनियन ने सपा-रालोद गठबंधन को दिया समर्थन

बहुर्चिचत बिकरू कांड में कुख्यात विकास दुबे के फाइनेंसर जय बाजपेयी समेत तीन आरोपितों पर रासुका तामील होगा। तीनों की फाइलें डीएम को भेज दी गई हैं। इससे पहले बिकरू कांड के तीन आरोपितों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो चुकी है। बिकरू कांड में आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए थे जबकि विकास दुबे समेत छह बदमाश बाद में हुई मुठभेड़ों में मारे गए थे। 43 आरोपी अभी जेल में बंद हैं। विकास के खास जयकांत बाजपेई और कारखास गुड्डन त्रिवेदी समेत एक अन्य की रासुका की फाइल तैयार कर डीएम को भेज दी है। कुछ ही दिन में इन तीनों पर रासुका तामील होगा। एडीजी भानु भास्कर के मुताबिक बिकरू कांड के तीन आरोपियों शिवम दुबे, बबलू मुसलमान और रमेश चंद्र दुबे पर रासुका लगाया जा चुका है। इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...