Home Breaking News बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, काटे जा रहे 40 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशनोएडा प्राधिकरणप्राधिकरणराज्‍य

बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, काटे जा रहे 40 हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन

Share
Share

गौतमबुद्ध नगर जिले में आज से 40 हजार बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इन उपभोक्ताओं को नोटिस भेजने के बाद भी बिल जमा नहीं करने पर सख्ती बरती जा रही है। इन उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का 200 करोड़ से अधिक का बिल बकाया है।

जिले में साढ़े तीन लाख उपभोक्ता हैं। इसमें सबसे ज्यादा घरेलू कनेक्शन के उपभोक्ता हैं। इसके बाद संस्थागत, औद्योगिक और वाणिज्यक उपभोक्ता आते हैं। इन उपभोक्ताओं से ही विद्युत निगम को हर महीने 300 से 400 करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है, जोकि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा है। कोरोना काल की वजह से ही इन उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का बिल बकाया होता चला गया।

उच्चाधिकारियों ने भी बकायेदारों का कनेक्शन नहीं काटने की चेतावनी दी और सिर्फ विन्रमता से ही बिल जमा करने की अपील करने के निर्देश दिए। अब विद्युत निगम के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना काल खत्म हो गया है और लोगों की जिंदगी पटरी पर भी आने लगी है। ऐसे में उपभोक्ता बिल जमा नहीं करने के लिए केवल बहाना ही बना रहे हैं।

इसके बाद निगम ने बीते दिनों बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए नोटिस जारी किए और तत्काल प्रभाव से बिल जमा करने की अपील की। इसके बाद भी उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किए। विद्युत निगम ने ऐसे बकायेदारों के कनेक्शन काटने की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार से कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई उपभोक्ता कनेक्शन कटने से पूर्व ही बिल जमा कर देता है तो उसका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

See also  नव्या नवेली नंदा ने बताया की ‘इंडियन आइडल 12’ में उनका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन

बकायेदार उपभोक्ताओं से नोटिस भेजकर बिल जमा करने की लगातार मांग की जा रही है। सोमवार से बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके साथ ही बेहतर बिजली सप्लाई के लिए भी नियमित प्रयास किए जा रहे हैं।” -वी.एन. सिंह, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम

मीटर बदलवाने के लिए रिश्वत मांगी

नोएडा। मीटर बदलवाने के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत ट्विटर पर बिजली मंत्री व उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से की है। एसडीओ से भी इस मामले में लिखित रूप में शिकायत की गई है। चौड़ा रघुनाथपुर गांव के रहने वाले सुनील शर्मा ने शिकायत करते हुए कहा है कि मेरे घर पर लगा बिजली मीटर गलत रीडिंग दे रहा है। ऐसे में मैंने मीटर बदलवाने के लिए एक सप्ताह पहले आवेदन किया लेकिन मीटर नहीं बदला गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीटर बदलवाने के लिए मीटर रीडर पैसों की मांग कर रहा है। इसमें बिजली मंत्री व विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...