Home Breaking News बिना अनुमति नमाज अदा करने के मामले ने पकड़ा तूल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बिना अनुमति नमाज अदा करने के मामले ने पकड़ा तूल

Share
Share

बरसाना: मथुरा के थाना बरसाना इलाके के नंद गांव स्तिथ नंद महल मैं 29 तारिक को बिना अनुमति के नमाज अदा करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है जिसमें बरसाना पुलिस ने नमाज अदा करने बाले दो मुश्लिम लोगों सहित चार के खिलाफ हिन्दू धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं मैं मुकदमा दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है ।वहीं मंदिर सहित अन्य सामाजिक लोगों मै इस मामले को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है ।

आपको बता दें कि 29 तारिक को दोपहर लगभग 12 ,30 बजे दिल्ली से चलकर नंद गांव घूमने आए फैजल खांन,चांद मुहम्मद ,जोकि दिल्ली की खुदाई ख़िदमदगार संस्था के सदस्य बताय गए है जिनके साथ इसी संस्था से जुड़े हिन्दू धर्म के आलोक रतन और नीलेश गुप्ता भी शामिल थे जिन्होंने नंद गांव के नंदमहल के अंदर प्रांगण मैं मंदिर की बिना अनुमति के नमाज अदा की और उसके फोटो भी शोषल मीडिया मैं जोरदार तरीके से वायरल कर दिए जिसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय मन्दिर के अन्य गोस्वामी जनों को हुई तो उनमें आक्रोश व्याप्त गया और उन्होंने इसका विरोध करते हुए नमाज पढ़ने बालों के सहित चारो लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और बरसाना थाना पुलिस मैं नंदगांव मंदिर से जुड़े लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कान्हा ,मुकेश गोस्वामी ,सुंदर गोस्वामी ,शिवहरि सहित कई लोग शामिल है जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं मैं मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है ।

See also  नोएडा...मां ने 6 साल की बेटी को मार डाला: परिवार वालों को प्रॉपर्टी देने जा रहा था पति, उसको फंसाने के लिए बेटी की हत्या कर दी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...