Home Breaking News बिना रजिस्ट्री किये वायर्स को मकान देने पर होगी एफआईआर दर्ज
Breaking Newsउत्तरप्रदेशग्रेटर नोएडा प्राधिकरणनोएडा प्राधिकरण

बिना रजिस्ट्री किये वायर्स को मकान देने पर होगी एफआईआर दर्ज

Share
Share

कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की बड़ी कार्यवाही, बिना रजिस्ट्री करने वाले बिल्डर्स के विरुद्ध एफ आई आर होगी दर्ज, कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित बिल्डर्स को दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

एक सप्ताह के अंतर्गत होगी कार्यवाही

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुए ऐसे बिल्डर्स को चेतावनी देते हुए सतर्क किया है कि जिनके द्वारा बिना रजिस्ट्री के वायर्स को फ्लैट में रहने की स्वीकृति प्रदान की गई है, उन्हें कड़े निर्देश दिए हैं कि सभी बिल्डर्स के द्वारा 1 सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सब लीज एवं सबलीज अनुबंध का कार्य पूर्ण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित बिल्डर्स के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गैंगस्टर एवं अन्य बड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

समीक्षा की जाने वाले बिल्डर्स की सूची

आयोजित बैठक में उनके द्वारा जिन बिल्डर्स की समीक्षा की गई है उसमें विक्ट्री क्रॉस रोड सेक्टर 143 नोएडा,

आम्रपाली प्लेटिनम सेक्टर 119 नोएडा, ऐसोटेक सेलस्टे टावर सेक्टर 44 नोएडा,

आईवीआरसीएल इंफ्रा एंड प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 119 नोएडा, सनवर्ल्ड वनलिका सेक्टर 107 नोएडा,

लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर 143 नोएडा

, आम्रपाली जोडिएक प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर जीएच 3 सेक्टर 120 नोएडा,

आम्रपाली सफायर प्लॉट नंबर जीएच 1 सेक्टर 45 नोएडा,

एम्स आरजी एंजेल्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर जी एच 3 सेक्टर 75 नोएडा,

मेसर्स एंम्स प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर जीएच 2 सेक्टर 75 नोएडा,

ऐसोटेक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर जी एच 4 सेक्टर 78 नोएडा,

See also  नोएडा में पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, डेढ़ साल में हजारों लोगों को ठगा

मैसर्स एपेक्स ड्रीम होम्स प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर जीएच 12ए सेक्टर 75 नोएडा,

जीएस प्रमोटर्स प्लॉट नंबर जीएच 1सी सेक्टर 78 नोएडा, डिवाइन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर gh4 सेक्टर 108 नोएडा,

स्क्वायर गार्डेनिया ग्लोरी सेक्टर 46 नोएडा ,मैसर्स अम्रपाली सिलीकान सिटी प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर सेक्टर 76 नोएडा,

मैसर्स आम्रपाली प्रिंसले स्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर्स सेक्टर 76 ,

मैसर्स पेन रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड बिल्डर सेक्टर 70,

मैसर्स एजीसी अजनारा होम्स सेक्टर 121 सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी ने समस्त बिल्डर्स का आह्वान किया है कि उनके द्वारा 1 सप्ताह के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कब्जा देने वाले वायर्स की सबलीज अनुबंध का कार्य पूर्ण कर लिया जाए अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आयोजित बैठक का संचालन एआईजी स्टांप एसके सिंह के द्वारा किया गया।

Share
Related Articles