Home Breaking News बुलंदशहर जिला अस्पताल से चोरी का आरोपी फरार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

बुलंदशहर जिला अस्पताल से चोरी का आरोपी फरार

Share
Share

बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर में आज जेल जाते समय एक चोर मेडिकल चेकअप के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया। दअरसल बीती रात खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया था आज दोपहर जब दोनों चोरों को कोर्ट में पेश किया गया, तो कोर्ट के आदेश पर पुलिसकर्मी चोरों को जिला अस्पताल कोरोनावायरस का चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। कोरोनावायरस चेक कराने के दौरान एक चोर का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने से अचानक पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसका फायदा उठाकर बाहर बैठा हुआ चोर पुलिस कर्मियों को धोखा देकर फरार हो गया। जैसे ही खुर्जा से आये पुलिसकर्मियों को पता लगा कि एक चोर उनकी हिरासत से फरार हो चुका है तो पुलिसकर्मियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में नगर कोतवाली पुलिस को चोर के फरार होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर नगर क्षेत्र में चोर को ढूंढने के बहुत प्रयास किए अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया। एसएसपी का दावा है कि इस लापरवाही पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है और चोर की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

See also  एनआईए ने हेरोइन तस्कर रजि हैदर जैदी का घर सीज किया, शाहीन बाग से किया था गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...