बुलंदशहर से नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर में आज जेल जाते समय एक चोर मेडिकल चेकअप के दौरान पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गया। दअरसल बीती रात खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को माल सहित गिरफ्तार किया था आज दोपहर जब दोनों चोरों को कोर्ट में पेश किया गया, तो कोर्ट के आदेश पर पुलिसकर्मी चोरों को जिला अस्पताल कोरोनावायरस का चेकअप कराने के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। कोरोनावायरस चेक कराने के दौरान एक चोर का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने से अचानक पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। जिसका फायदा उठाकर बाहर बैठा हुआ चोर पुलिस कर्मियों को धोखा देकर फरार हो गया। जैसे ही खुर्जा से आये पुलिसकर्मियों को पता लगा कि एक चोर उनकी हिरासत से फरार हो चुका है तो पुलिसकर्मियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में नगर कोतवाली पुलिस को चोर के फरार होने की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर नगर क्षेत्र में चोर को ढूंढने के बहुत प्रयास किए अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया। एसएसपी का दावा है कि इस लापरवाही पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है और चोर की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।