नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला प्रदर्शनी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में प्रदर्शनी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तिथि जारी होने के उपरांत जिला प्रदर्शनी की उद्घाटन तिथि निर्धारित की जाए। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के दृष्टिगत बड़े प्रोग्रामों को आयोजित नही कराते हुए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराये जाए। इसके साथ ही पूर्व में जिन बड़े कार्यक्रमों में धनराशि वापस नहीं हुई है उनमें धनराशि का समायोजन हेतु वही कार्यक्रम कराये जाए, इसके अन्यत्र कोई भी नए बड़े कार्यक्रम ना कराये। साथ ही नुमाइश की दुकानों के किराए में भी सर्व सम्मति से 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई।
प्रमुख मंत्री/नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह ने प्रदर्शनी के आय व्यय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रदर्शनी के आयोजन के लिए कराये जाने वाले रंगाई पुताई, नर्सरी की दीवार को ऊंचा करने, शौचालय मरम्मत आदि कार्यो को कराये जाने की भी सहमति सदस्यों द्वारा दी गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, डीएफओ,उपायुक्त उद्योग, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित समिति के सदस्य अनीता भारद्वाज, छवि गर्ग, हितेश कौशिक, महावीर प्रसाद मित्तल, चंद्र भूषण मित्तल,अभिषेक गोयल उपस्थित रहे।