Home Breaking News बुल्ली एप मामला: दो गिरफ्तारियों से उत्तराखंड में हड़कंप, एक कॉलेज स्टूडेंट तो दूसरी 12वीं पास, पढ़ें चौंकाने वाली बातें
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडटेक्नोलॉजीराज्‍य

बुल्ली एप मामला: दो गिरफ्तारियों से उत्तराखंड में हड़कंप, एक कॉलेज स्टूडेंट तो दूसरी 12वीं पास, पढ़ें चौंकाने वाली बातें

Share
Share

देहरादून: ‘बुली बाई’ ऐप के मामले में मुंबई पुलिस ने मंगलवार देर रात उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक को कोटद्वार के निमचौद इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ता है। 20 साल के इस युवक का नाम मयंकरावत है. पुलिस के मुताबिक, जम्मू में तैनात सेना के जवान कबाटा एप मामले में आरोपी हैं.

युवक की गिरफ्तारी के साथ ‘बुली बाई’ एप मामले में उत्तराखंड में यह दूसरी गिरफ्तारी है। आरोपी युवक दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज में बीएससी की पढ़ाई कर रहा है और ऑनलाइन क्लास के चलते अपने घर कोटद्वार आया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आपको बता दें कि ‘बुलीबाई’ ऐप मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, मुख्य आरोपी एक महिला को भी मंगलवार को उधमसिंहनगर जिले से गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी एक दूसरे को पहले से जानते थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद अब उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। पौड़ी जिले के एसएसपी यशवंत सिंह ने युवक की गिरफ्तारी पर मुहर लगाते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने युवक को कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया है. बताया कि मुंबई पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए कोटद्वार पहुंची थी। युवक पर ‘ऐप’ से लिंक शेयर करने का आरोप है। मुंबई पुलिस युवक को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड की तैयारी कर रही है.

See also  भारत को दहलाने की साजिश! आतंकियों ने तैयार की है 200 लोगों की हिटलिस्ट, खुफिया एजेंसी अलर्ट

इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड में महाराष्ट्र पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप मामले में रुद्रपुर से 18 साल की एक लड़की को गिरफ्तार किया था. यह लड़की मामले की मुख्य आरोपी बताई जा रही है। आरोपी महिला पर एप के जरिए एक लोकप्रिय मुस्लिम महिला की तस्वीर अपलोड कर नीलामी करने का आरोप है. महाराष्ट्र पुलिस ने लड़की को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। एसपी सिटी रुद्रपुर ममता बोहरा ने बताया कि इस मामले में बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के एक छात्र की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस की टीम रुद्रपुर पहुंची.

स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी वार्ड-14 निवासी श्वेता सिंह के आवास पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी लड़की के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। लड़की को रिमांड पर लेने के बाद उसे गुप्त स्थान पर रखा गया है और बुधवार सुबह महाराष्ट्र ले जाने के लिए तैयार है. 1 जनवरी को आरोपी महिला और बुली बाय एप ग्रुप के सदस्यों ने नीलामी के लिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट की थीं। इससे महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी और पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी ‘बुली बाय’ ऐप से जुड़े तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल कर रहा था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...