Home Breaking News बेरोजगारी के मुद्दे पर उत्तराखंड क्रांति दल करेगा हल्ला बोल, 17 को घेरेंगे सीएम आवास
Breaking NewsUttrakhandराजनीतिराज्‍य

बेरोजगारी के मुद्दे पर उत्तराखंड क्रांति दल करेगा हल्ला बोल, 17 को घेरेंगे सीएम आवास

Share
Share

ऋषिकेश। उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए सरकार की नीतियों को दोषी ठहराया। पार्टी ने 17 दिसंबर को बेरोजगारी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी दी है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया। उनका कहना है कि दोनों दलों ने प्रदेश में समय-समय पर लूट खसोट की है।

शनिवार को देहरादून मार्ग स्थित होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बने 20 वर्ष हो चुके हैं, रोजगार के मुद्दे को लेकर जिस राज्य की परिकल्पना की थी वह धरी की धरी रह गई। जिससे राज्य का युवा हताश है। रोजी रोटी के लिए युवा राज्य से बाहर पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने प्रदेश में लूट-खसूट कर युवाओं के भविष्य के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जल जंगल व संसाधनों पर राज्यवासियों का हक है, उक्रांद इसकी बंदरबांट नहीं होने देगा। उन्होंने सरकारी विभागों में सीधी भर्ती करके राज्य के मूल निवासियों को नौकरी देने की मांग की।

जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि सिडकुल व अन्य भर्तियों में स्थानीय युवाओं को 80 प्रतिशत रोजगार देने की मांग की। उन्होंने कहा इस पर सरकार गंभीरता पूर्वक विचार करें। केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि भाजपा कांग्रेस ने बारी बारी से राज्य को लूटने का काम किया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सनी भट्ट, केंद्रीय उपाध्यक्ष लताफत हुसैन, प्रताप कुंवर, राजेन्द्र प्रधान, शकुंतला रावत आदि उपस्थित थे।

See also  SC ने वेदांता के प्लांट को चलाने की मंजूरी दी, HC के काम में दखल से इनकार
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...