Home Breaking News बॉस की डांट से नाराज युवती आत्महत्या के लिए मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर चढ़ी
Breaking Newsअपराधराज्‍यहरियाणा

बॉस की डांट से नाराज युवती आत्महत्या के लिए मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर चढ़ी

Share
Share

फरीदाबाद में सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन पर शनिवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक लड़की स्टेशन से कूदकर जान देने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एक पुलिस कर्मी ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे सुरक्षित बचा लिया।

जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद सेक्टर-28 स्थित मेट्रो स्टेशन पर शनिवार शाम छह बजे एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर जाकर बैठ गई थी। इसका पता चलते ही सीआईएसएफ और मेट्रो थाना पुलिस ने युवती को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया। पुलिस की मानें तो कथित तौर पर युवती अपनी कंपनी के अधिकारियों की वजह से कुछ तनाव में थी।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली नांगलोई की रहने वाली 23 वर्षीय युवती फरीदाबाद की एक कंपनी में नौकरी करती है। कंपनी में काम के दौरान शनिवार को उसके बॉस ने किसी बात पर उसे डांट दिया था। इससे वह तनाव में आ गई थी। इसके बाद वह घर जाने के लिए सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन पर आ गई। मगर, यहां आत्महत्या के इरादे से अचानक स्टेशन के छज्जे पर चढ़ गई थी।

जब पुलिस और मेट्रो स्टाफ को जब इस घटना की जानकारी मिली तो मेट्रो स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, युवती के मेट्रो स्टेशन के छज्जे पर बैठे होने का वीडियो वायरल हो गया।

इस घटना के बाद फरीदाबाद पुलिस ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ”ऐसा फिल्मों में भी नहीं होता। जान देने पर आमादा लड़की को जान हथेली पर रखकर बचाया। जांबाज पुलिस कर्मी को बधाई।”

See also  Workout से पहले स्ट्रेचिंग करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, फिटनेस के लिए परफेक्ट है ये रूटीन
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, ध्यान से पढ़ लें ये सारे नए अपडेट

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी किए जाने के...