गगन बंसल की रिपोर्ट
जहांगीराबाद : राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा को उनके कैम्प कार्यालय पर सम्मानित किया। महासंघ की ओर से दर्जनभर पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक के कैम्प कार्यालय पर पहुंचे थे। जिन्होंने पगड़ी व फूलमाला पहनाकर विधायक को सम्मानित किया। शैक्षिक क्षेत्र में बेटियों के उत्साहवर्धन हेतु उपहार वितरण कार्य्रकम व सर्व समाज के प्रति विधायक की उम्दा कार्यशैली को लेकर भी उनकी सराहना की।
राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के यूथ जिलाध्यक्ष पंडित दीपक माकड़ी के नेतृत्व में लगभग दर्जनभर लोग रविवार सुबह विधायक को सम्मानित करने के उद्देश्य से उनके कैम्प कार्यालय बिरौली पहुंचे। जहां विधायक को पगड़ी, फूलमाला व भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट कर विधायक को सम्मानित किया गया। यूथ जिलाध्यक्ष दीपक माकड़ी ने विधायक की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन की सार्थकता विधायक संजय शर्मा बेटियों का हौसला बढ़ाकर सिद्ध कर रहे हैं। पिछले काफी समय से विधायक गांव-गांव पहुंच दसवीं व बारहवीं की छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भी अपनी बेटियों को पढ़ाने के प्रति उत्साह जागा है। क्षेत्र की जनता के प्रति विधायक द्वारा पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाने को लेकर भी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान राजीव शर्मा डूंगरा, अवनीश, पंकज, दमन, विकास, बीडी शर्मा, सौरभ, गोपाल, अनुज, मोहित, दीपक व ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।