Home Breaking News ब्राह्मण समाज ने पगड़ी पहनाकर किया विधायक संजय शर्मा को सम्मानित
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

ब्राह्मण समाज ने पगड़ी पहनाकर किया विधायक संजय शर्मा को सम्मानित

Share
Share

गगन बंसल की रिपोर्ट

जहांगीराबाद : राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा को उनके कैम्प कार्यालय पर सम्मानित किया। महासंघ की ओर से दर्जनभर पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक के कैम्प कार्यालय पर पहुंचे थे। जिन्होंने पगड़ी व फूलमाला पहनाकर विधायक को सम्मानित किया। शैक्षिक क्षेत्र में बेटियों के उत्साहवर्धन हेतु उपहार वितरण कार्य्रकम व सर्व समाज के प्रति विधायक की उम्दा कार्यशैली को लेकर भी उनकी सराहना की।

राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के यूथ जिलाध्यक्ष पंडित दीपक माकड़ी के नेतृत्व में लगभग दर्जनभर लोग रविवार सुबह विधायक को सम्मानित करने के उद्देश्य से उनके कैम्प कार्यालय बिरौली पहुंचे। जहां विधायक को पगड़ी, फूलमाला व भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंट कर विधायक को सम्मानित किया गया। यूथ जिलाध्यक्ष दीपक माकड़ी ने विधायक की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन की सार्थकता विधायक संजय शर्मा बेटियों का हौसला बढ़ाकर सिद्ध कर रहे हैं। पिछले काफी समय से विधायक गांव-गांव पहुंच दसवीं व बारहवीं की छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भी अपनी बेटियों को पढ़ाने के प्रति उत्साह जागा है। क्षेत्र की जनता के प्रति विधायक द्वारा पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाने को लेकर भी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने विधायक का आभार जताया। इस दौरान राजीव शर्मा डूंगरा, अवनीश, पंकज, दमन, विकास, बीडी शर्मा, सौरभ, गोपाल, अनुज, मोहित, दीपक व ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

See also  Noida Airport: जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग सर्विस, शेड्यूल के लिए भेजा जा चुका है AIP ड्राफ्ट
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...