Home Breaking News भट्ट बालाजी इंडस्ट्री में एसटीएफ का छापा, सैकडों लीटर सैनिटाइजर जब्त
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

भट्ट बालाजी इंडस्ट्री में एसटीएफ का छापा, सैकडों लीटर सैनिटाइजर जब्त

Share
Share

हजारों रुपये का हल्द्वानी सप्लाई किया जा रहा सैनिटाइजर को स्पेशल टास्क फोर्स, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली होने की आशंका के चलते पकड़ लिया। सैनिटाइजर की जांच की गई तो वह नकली होने की आशंका पर टीम ने ट्रांजिट कैंप, शिमला बहादुर स्थित भट्ट बालाजी गोदाम में छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपये कीमत का 29 पेटी सैनिटाइजर बरामद किया। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

सोमवार दोपहर स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि नकली सैनिटाइजर की खेप हल्द्वानी सप्लाई की जा रही है। इस पर एसटीएफ के कुमाऊं प्रभारी एमपी सिंह ने ड्रग्स इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ की अलग अलग टीम ने एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह, एसआइ केजी मठपाल, ट्रांजिट कैंप एसओ विनोद फतर्याल के नेतृत्व में नैनीताल रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक कार को रोक जांच की तो उसमें 20 कैन सैनिटाइजर बरामद हुआ। पूछताछ में कार सवारों ने बताया कि सैनिटाइजर हल्द्वानी सप्लाई किया जा रहा है।

बताया कि उनका भट्ट बालाजी नाम से गोदाम ट्रांजिट कैंप शिमला बहादुर में है। इस पर एसटीएफ और पुलिस ने शिमला बहादुर स्थित गोदाम में छापामार कार्रवाई कर सैंपल के लिए चार पेटी सैनेटाइजर स्प्रे कब्जे में ले लिया। जांच में सैनिटाइजर नकली होने की संभावना को देखते हुए गोदाम मेंछापामार कार्रवाई कर लाखों रुपये कीमत की 29 पेटी सैनिटाइजर कब्जे में ले लिया। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस और एसटीएफ अधिकारियों से जानकारी ली, साथ ही हिरासत में लिए गए चार युवकों से पूछताछ की।

See also  GST चोरी पर पहली बार राज्य कर विभाग ने ब्यूटी पार्लरों में मारा छापा, तीन शहरों में हुई कार्रवाई

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि नकली होने की आशंका से 20 कैन और चार पेटी स्प्रे सैनिटाइजर बरामद किया गया था। जांच में सैनिटाइजर के नकली होने की पुष्टि होने पर गोदाम में छापामार कार्रवाई कर लाखों का माल जब्त किया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद जिस कंपनी का माल में लोगो लगा था, उनसे संपर्क कर पता किया जा रहा है कि माल उनकी कंपनी का है या नही। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...