Home Breaking News भरतपुर बार एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर का स्मृति चिन्ह देकर किया विदाई समारोह ।
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

भरतपुर बार एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर का स्मृति चिन्ह देकर किया विदाई समारोह ।

Share
Share

जनता की सेवा और समस्याओं का समय पर समाधान करने वाले अधिकारियों याद करती है जनता …दिनेश दूबे एडवोकेट

भरतपुर के जिला कलेक्टर नथमल डिडेल का बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पटका उढ़ा कर और फूल माला पहना कर ,स्मृति चिन्ह देकर भावविभोर होकर सम्मानित किया और उनका जयपुर स्थांतरण हो जाने पर बार एसोसिएशन ने विदाई समारोह का आयोजन बार एसोसिएशन के हाल में आयोजित किया जिसमें बार के सभी सम्मानित सदस्यों ने जिला कलेक्टर महोदय को उनके द्वारा किये गए सराहनिय कार्यो की सराहना की गई, इस । मोके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने जिले की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा कि जिद तरह का प्यार और सहयोग भरपुत के लोग और जनता ने दिया है उसे में कभी भुला नही पाऊँगा ।
वही बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर साहब को जनता के लिए समर्पित अधिकारी बताते हुए कहा कि बहुत ही कम अधिकारी होते हैं जो जिले में पोस्टिंग होने के बाद जिले की जनता को अपना परिवार मानते है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन भरतपुर के पूर्व प्रिसेडेंट दिनेश दूँदुपुरा ने सभी बार सद्स्यो के साथ ने कलेक्टर साहब को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर विदाई दी और कहा जनता के लिए पूरे समय समर्पित अधिकारी को जनता हमेशा याद करती है और उनकी स्मृति उनके किये कार्यो की याद दिलाती है, जो कलेक्टर जिले को अपना घर और जनता को अपना परिवार मानता हो वो अधिकारी हमेशा जनता के सिर आंखों पर होते है , ऐसे अधिकारी की भरतपुर को हमेशा जरूरत है । इस मौके पर प्रदीप कुमार बशिष्ठ एडवोकेट,वर्तमान अध्यक्ष बार एसोसिएशन मुकेश छोंकर एडवोकेट, मनोज भारद्वाज एडवोकेट, उमाशंकर शर्मा एडवोकेट ,जमुना प्रसाद शर्मा एडवोकेट, नरेंद्र गौतम एडवोकेट आदि उपस्थित थे ।

See also  विश्व दिव्यांग दिवस पर सम्मान: सीएम योगी बोले-बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते हैं दिव्यांग
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...