Home Breaking News भाजपा की सेक्टर प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह से कार्यकर्ताओं नें सीखें संगठनात्मक दक्षता के गुण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

भाजपा की सेक्टर प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह से कार्यकर्ताओं नें सीखें संगठनात्मक दक्षता के गुण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलंदशहर : विडियों कंन्फ्रेसिंग के माध्यम से बुलंदशहर विधानसभा की सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी की प्रक्षिक्षण कार्यशाला जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया की अध्यक्षता में हुई एवं संचालन जिला महामंत्री संजय चौधरी ने किया

कार्यशाला के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह रहे।
वीडियो कंन्फ्रेसिंग कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं को संगठन समझाना ही कार्यकर्ता निर्माण है। सकारात्मक मानसिकता को लेकर ही प्रवास करना चाहिए। कार्यकर्ताओं को अनुशासित होना चाहिए। सफल कार्यकर्ता वही है जो अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें। आपका समर्पण आपकी सफलता के सभी द्वार खोल देता है।

बुलंदशहर विधानसभा में उपचुनाव होना है। उन्होंने बताया कि चुनाव में बुलंद कार्यकर्ताओं की मेहनत के आगे कोई दल टिक नहीं पाएगा और बड़े अंतर से हम जीतेंगे। जनसंघ के गठन और उसके बाद विचारधारा की लड़ाई में कैसे जनसंघ से भाजपा तक का सफर तय हुआ इसकी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजाना नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। बुलंदशहर विधानसभा वर्चुअल कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दक्षता के गुण सिखाए गयें। प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि भाजपा में प्रशिक्षण कार्यक्रमों की परम्परा रही है। बूथ, मंडल व सेक्टर की संरचना व संगठनात्मक गतिविधियों को व्यवस्थित करना जरूरी है। संगठन की कार्यपद्धति व सिद्धान्तों से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता प्रशिक्षित होना चाहिए। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम “सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास” के मंत्र पर काम करते हैं। कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करते हुए एक मंत्र के साथ उन्होंने अपना उद्बोधन समाप्त किया “मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है।

See also  चीन के COVID संक्रमण के हालात से WHO प्रमुख 'बेहद चिंतित', वैक्सीनेशन बढ़ाने का किया आग्रह

कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी की भूमिका पर भी चर्चा की। कार्यशाला में आगामी कार्यक्रमों तथा इस महिनें भर होने वाले कार्यक्रमों और उनके कार्यों की रूपरेखा पर की चर्चा की प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के आचरण व विचारों को साधने पर भी जोर दिया। साथ ही सभी सेक्टरों व बूथों पर जाकर प्रवास कार्यक्रमों करने को सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दियें। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम प्रदेश नेतृत्व एवं हाईकमान के आव्हान पर जो भी कार्य हमारे लिए आएंगे उन्हें हम पूर्ण करने का हर भरसक प्रयास करेंगे, आपके आदेशों का अक्षर सः पालन होगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री अजय त्यागी,संजय गुर्जर, नागेंद्र प्रधान, शरद त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष गौरव मित्तल, कुलदीप चौधरी, डम्बर सिंह प्रधान,सतेंद्र पाल सिंह, मंडल प्रभारी विजेन्द्र प्रताप सिंह सोलंकी, अमनदीप सिंह कौर, डी के शर्मा, होराम सिंह, प्रयाग मोहन लोधी, रामकिशन लोधी, पूजा गुप्ता, विनय सिरोही, दिग्विजय सिरोही, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...