Home Breaking News भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सपा ने सौंपा ज्ञापन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सपा ने सौंपा ज्ञापन

Share
Share

गौतमबुद्धनगर:- कोरोना संकटकाल में चरमराती स्वास्थ्य सेवा, बेरोजगारी, बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराध, किसानों की बदहाली, प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि मुद्दों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को जनपद की तीनों तहसील पर उपजिलाधिकारी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर सैकड़ों सपाइयों ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी है। प्रदेश में कई हजार मौतें हो चुकी हैं कोरोना से संक्रमित लोगों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है। अनियोजित लॉकडाउन से लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के बजाय दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दामों में दिनोंदिन वृद्धि कर रही है। जिससे महंगाई बेकाबू हो गई है और आम आदमी को अपने परिवार का भरण-पोषण करने में बहुत मुश्किल हो रही है। इस मौके पर सपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम है हत्या लूट बलात्कार आदि संगीन अपराधों से प्रदेश में कोहराम मचा हुआ है। इस मौके पर कृशांत भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन काल में आज पूरे प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं और सरकार आंख मूंदकर बैठी है और कहा कि का आज पूरे प्रदेश में किसान अपनी मांगो और समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे है, लेकिन सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है, बल्कि किसानों की आवाज को दबाने के लिए प्रशासन और पुलिस का सहारा ले रही है। किसानों की आत्महत्या के मामले दिनों दिन बढ़ रहे है। कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के एजेंट के रूप में  काम कर रही है और चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इस मौके पर श्याम सिंह भाटी एडवोकेट ने कहा कि देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा संकट है  सरकार की नीतियों और भ्रष्टाचार कारण शिक्षित नौजवान दर-दर की ठोकर खा रहे है और उनका भविष्य अंधकार में हो गया है। इस मौके पर  मुख्य रूप  से नरेंद्र नागर, इंद्रपाल छौकर, कृष्णा चौहान, विजेंद्र नागर, स्वतंत्रपाल सिंह,औरंगजेब अली, इंद्र प्रधान, रविंद्र प्रधान, सुधीर भाटी, सुधीर तोमर, जगबीर नंबरदार, देवेंद्र अवाना, दीपक नागर, आशरे गुप्ता, अनिल पंडित, विनीत भाटी, भरत यादव, अमित रौनी, सुनील बदौली, जय यादव, मनोज शर्मा, लोकेश जनमेदा, सुरेंद्र नागर, अनीस अहमद, महेश भाटी, जगत खारी, विकास भनौता, रोहित कोट, सुभाष भाटी, अकबर खान, नवाब कुरैशी, हैप्पी पंडित, अक्षय सिंह भाटी, सत्यप्रकाश नागर, रोहित बैसोया, हीरालाल यादव, विकास शर्मा, शैलेंद्र भाटी, अमन भाटी, वरुण गुर्जर, बबली भाटी, सुशील नागर, प्रशांत पाली, गजेंद्र भाटी, विजेंद्र चौहान ओमवीर सेन, योगेश चौधरी, हिमांशु मुखिया, सुमित राणा, नवनीत शर्मा, रवि यादव, राजेश रोही, वीरेंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा, हरीश ठाकुर, बंटी तालान, जयवीर लोहिया, मुकेश त्यागी, समर बैंसला, भावेश यादव, राहुल आर्यन, लक्ष्मण शाह जी, सतीश नागर ,विपिन नागर, वकील सिद्दीकी, शादाब शाहबेरी, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

See also  IPL ने बदला बड़ा नियम, गेंदबाजों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...