Home Breaking News “भारतीय जनता पार्टी को मिलता है, अपने कार्यकर्ताओं से असली बल”
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

“भारतीय जनता पार्टी को मिलता है, अपने कार्यकर्ताओं से असली बल”

Share
Share

“कृषि और किसान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है।”

भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है, जो अपने किए हुए वादों को पूरा कर रही है। आज दिनांक 13 सितंबर 2021 को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचकर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि “कृषि और किसान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है तथा जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट की लगभग सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो गई है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। जेवर एयरपोर्ट से हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा।”

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि “हमारा कार्यकर्ता दिन-रात अपने बूथ पर कार्य करता है। यही भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है। भाजपा एक अनुशासित पार्टी हैं, जिसका सदस्य बनना ही अपने आप में गौरव और गर्व की बात है।”

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा, नीरज शर्मा, सुरेश शास्त्री, रविंद्र कपासिया, अमित पंडित, बंटी गुर्जर, अरुण नागर, जबर सिंह भाटी, प्रमोद सिंह, बंटी सिंह, मनोज सिंह, ललित सिंह, नरेंद्र राघव, सुरेंद्र भाटी, मनोज भाटी, मूलचंद सोलंकी, भोलू शर्मा, नीरज राठौर, रणदीप कपासिया, आजाद भाटी, मनीष शर्मा, शैलेंद्र गोविल, शैलेंद्र नगर, राकेश राघव, संजय चौहान, नरेश पंडित, राममूर्ति सिंह, सुधीर सोलंकी, मनोज राजपूत

See also  उत्तराखंड से बड़ी खबर : धामी के लिए धामी छोड़ेंगे सीट, रखी ये शर्त!
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में फर्जी पेपर देकर 12 लाख की ठगी करने वाले गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग (UPHESC), प्रयागराज द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...