मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला इकाई जौनपुर का शपथग्रहण सामारोह मंगलवार 22 सितंबर को क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर में स्थित सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में देर शाम रुक रुक कर हो रही बारिश के बीच संपन्न हुआ। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के नई जिला इकाई जौनपुर का गठन होने के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने मंगलवार 22 सितंबर को क्षेत्र के मुंगराबादशाहपुर में स्थित सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय महासचिव, रामबाबू चौरसिया और मुख्य अतिथि मुंगराबादशाहपुर नगर के पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने जिलाध्यक्ष माघवेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष विनोद पाल, जिला मुख्यमहासचिव आनंद कुमार,जिलामहासचिव परमेंद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी सूरज विश्वकर्मा शाहगंज तहसील प्रभारी अनिल शर्मा, बदलापुर तहसील प्रभारी प्रिंस दुबे,बक्शा ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन गौड़, नमन गुप्ता ने मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष के पद का शपथग्रहण किया और साथ में जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शपथग्रहण किया। राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय महासचिव व पालिकाध्यक्ष ने जिला इकाई जौनपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को अपने पद का सच्चाई ईमानदारी बिना किसी भय, किसी भेदभाव के बिना अपने पद का बखुबी निर्वाहन करने के लिए बधाई और शुभकामना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए मुंगराबादशाहपुर नगर के पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय,राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू चौरसिया, आजमगढ़ के उपाध्यक्ष कृष्णमणि शुक्ला,शिवप्रकाश चतुर्वेदी,जिला मंत्री आलोक मिश्रा को जिलाध्यक्ष माघवेंद्र सिंह एवं पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत अंगमवस्त्र ओढ़ाकर अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय संयोजक भगवान प्रसाद उपाध्याय संचालन जिलाध्यक्ष ने किया। उपाध्यक्ष विनोद पाल, जिला मीडिया प्रभारी सूरज विश्वकर्मा जिलामहासचिव परमेंद्र यादव जिला मुख्यमहासचिव आनंद कुमार ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।