Home Breaking News भारत के इस राज्य में आज सुबह-सबुह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता
Breaking Newsकर्नाटकराज्‍यराष्ट्रीय

भारत के इस राज्य में आज सुबह-सबुह कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर क्या रही तीव्रता

Share
Share

कर्नाटक (Karnataka) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. आज यानी रविवार को सुबह छह बजे राज्य के गुलबर्गा क्षेत्र में धरती कांपने की सूचना है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, गुलबर्गा में सुबह करीब छह बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. फिलहाल, इस भूकंप में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

मालूम हो कि चार दिन पहले ही  कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बासवाना बागेवाडी के समीप मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.9 थी.  कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन समिति के प्रबंध निदेशक मनोज राजन ने बताया था कंपन कि तीव्रता बहुत कम थी और भूकंप उद्गम स्थल से पांच से सात किलोमीटर के दायरे में महसूस किया गया होगा.

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी कई लेयर में बंटी होती है और जमीन के नीचे कई तरह की प्लेट होती है. ये प्लेट्स आपस में फंसी रहती हैं, लेकिन कभी-कभी ये प्लेट्स खिसक जाती है, जिस वजह से भूकंप आता है. कई बार इससे ज्यादा कंपन हो जाता है और इसकी तीव्रता बढ़ जाती है.

भारत में धरती के भीतर की परतों में होने वाली भोगौलिक हलचल के आधार पर कुछ जोन तय किए गए हैं और कुछ जगह यह ज्यादा होती है तो कुछ जगह कम. इन संभावनाओं के आधार पर भारत को 5 जोन बांटा गया है, जो बताता है कि भारत में कहां सबसे ज्यादा भूकंप आने का खतरा रहता है. इसमें जोन-5 में सबसे ज्यादा भूकंप आने की संभावना रहती है और 4 में उससे कम, 3 उससे कम होती है.

See also  अग्निकुल की नजर 2025 तक सैटेलाइट को लॉन्च करने पर, चेन्नई का अंतरिक्ष स्टार्ट-अप दुनिया में रचेगा इतिहास

भूकंप आने पर क्या करें, क्या न करें?

1. जैसे ही आपको भूकंप के झटके महसूस हों, वैसे ही आप किसी मजबूत टेबल के नीचे बैठ जाएं और कस कर पकड़ लें.
2. जब तक झटके जारी रहें या आप सुनिश्चित न कर लें कि आप सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सकते हैं, तब तक एक ही जगह बैठे रहें.
3. यदि आप ऊंची इमारत में रहते हैं तो खिड़की से दूर रहें.
4. यदि आप बिस्‍तर पर हैं तो वहीं रहें और उसे कसकर पकड़ लें. अपने सिर पर तकिया रख लें.
5. यदि आप बाहर हैं तो किसी खाली स्‍थान पर चले जाएं, यानी बिल्डिंग, मकान, पेड़, बिजली के खंभों से दूर.
6. यदि आप कार चला रहे हैं तो कार धीमी करें और एक खाली स्‍थान पर ले जाकर पार्क कर दें. तब तक कार में बैठे रहें, जब तक झटके खत्‍म नहीं हो जाएं.
7. अगर आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह में पहुंच जाएं.
8. ऊंची बिल्डिंगों के करीब न रहें और उनसे दूर चले जाएं.
9. अगर आप कहीं अंदर फंस गए हैं तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं.
10. पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करें.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...