Home Breaking News भारत के पड़ोसी देशों का कोविड-19 के मामले में कैसा है हाल, जाननें के लिए यहां पढ़ें
Breaking Newsराष्ट्रीय

भारत के पड़ोसी देशों का कोविड-19 के मामले में कैसा है हाल, जाननें के लिए यहां पढ़ें

Share
Share

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी की मौजूदा लहर में लगभग सभी देशों में पहले की अपेक्षा अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं यदि एशिया की बात करें तो इस बार इस महामारी का असर एशियाई देशों में अधिक दिखाई दे रहा है। इस लहर के चलते भारत ही नहीं पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका समेत अन्‍य देशों में भी पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक मामले सामने आए हैं। आइए एक नजर भारत के पड़ोसी देशों पर डाल लेते हैं।

पाकिस्‍तान में कोरोना संंक्रमण के अब तक कुल 903599 मामले सामने आ चुके हैं। ठीक होने वालों की संख्‍या 820374 है। साथ ही अब तक 20308 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। पाकिस्‍तान में जहां स्‍वस्‍थ्‍य हुए मरीजों में गिरावट आई है वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। कोरोना संक्रमण मामलों में पाकिस्‍तान दुनिया में 29वें नंबर पर है। वां स्‍थान है।

चीन की बात करें तो यहां पर कोरोना संक्रमण के कुल 107,195 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 4,869 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक यहां पर 13 मई तक वैक्‍सीन की कुल 388,313,603 खुराक दी जा चुकी हैं।

इसी तरह से नेपाल में कोरोना संक्रमण के कुल 520461 मामले अब तक सामने आए हैं। इस छोटे से देश में इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्‍या 6531 है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 398483 तक है। यहां पर यदि एक्टिव मामलों की बात करें तो 115447 है। नेपाल में हर दस लाख में करीब 17581 मामले सामने आए हैं। यहां पर 2936314 लोगों की अब तक जांच की जा चुकी है। यहां पर 16 मई तक कोरोना वैक्‍सीन की कुल 2,502,337 खुराक दी जा चुकी हैं।

See also  बच्चों को कोरोना से बचाने में 'गेम चेंजर' बनेगी भारत में बनी नेज़ल वैक्सीन

भूटान की बात करें तो इसका विश्‍व में 192वां स्‍थान है। यहां पर कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1411 हैं। यहां पर अब तक इस महामारी की चपेट में आकर केवल एक व्‍यक्ति की मौत हुई है और 1186 मरीज ठीक हुए हैं। यहां पर केवल 224 एक्टिव मामले हैं। 15 मई तक यहां पर कोरोना वैक्‍सीन की कुल 482,038 डोज दी जा चुकी थीं।

ऐसे ही श्रीलंका में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 167172 हैं जबकि इसकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्‍या 1243 है। यहां पर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 139947 है, जबकि कुल एक्टिव मामले 25982 हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मुताबिक 16 मई तक यहां पर कोरोना वैक्‍सीन की कुल 1,659,656 डोज दी जा चुकी थीं।

म्‍यांमार की बात करें तो वहां पर इस वर्ष फरवरी तख्‍ता पलट के बाद की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। यहां पर मीडिया पर प्रतिबंध हैं और सैन्‍य शासन सही आंकड़ों को सामने नहीं आने दे रहा है। फिर भी वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों के मुताबिक यहां पर कोरोना संक्रमण के कुल 143262 मामले सामने आ चुके हैं। इसकी चपेट में आकर 3216 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 132218 मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां पर एक्टिव मामलों की संख्‍या 7828 है। यहां पर 12 मई तक कुल 2,994,900 कोरोना वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी थीं।

मालदीव में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 57341 हैं जबकि 139 मरीज इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 33136 मरीज ठीक हो चुके हैं और यहां पर एक्टिव मामलों की संख्‍या 24066 है। इनमें 90 गंभीर मरीज हैं। 16 मई तक यहां पर 451,601 वैक्‍सीन की डोज दी जा चुकी हैं।

See also  फिर से निर्यात संभव, भारत में आखिरकार वैक्सीन के निर्यात पर लगी रोक

बांग्‍लादेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 790521 हैं जबकि 12401 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 731531 मरीज ठीक भी हुए हैं। यहां पर कोरोना के एक्टिव मामलों की बात करें तो इनकी संख्‍या 46589 है और इनमें 1129 मरीज गंभीर हैं। यहां पर 17 मई तक कोरोना वैक्‍सीन की कुल 9,641,312 खुराक दी जा चुकी हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...