Home Breaking News भारत में Lumiford ने तीन शानदार वायरलेस हेडफोन किए लॉन्च, खास फीचर्स हैं लैस, जानें कीमत
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

भारत में Lumiford ने तीन शानदार वायरलेस हेडफोन किए लॉन्च, खास फीचर्स हैं लैस, जानें कीमत

Share
Share

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Lumiford ने HD50, HD60 और HD70 वायरलेस ओवर-इयर हेडफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। तीनों हेडफोन में शानदार साउंड के लिए 40mm के एचडी ट्रू-बास ड्राइवर्स और अल्ट्रा-सॉफ्ट कुशन दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को नए हेडफोन्स में माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट से लेकर 3.5mm ऑक्स कनेक्शन तक मिलेगा। आइए जानते हैं Lumiford के तीनों हेडफोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…

Lumiford के हेडफोन की स्पेसिफिकेशन

Lumiford ने HD50, HD60 और HD70 वायरलेस ओवर-इयर हेडफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इसके साथ ही तीनों हेडफोन में 40mm के HD बास ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को हेडफोन में 400mAh की बैटरी मिलेगी, जो 2.5 घंटे की चार्जिंग में 12 घंटे का बैकअप देती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो HD50, HD60 और HD70 में इन-बिल्ट एचडी माइक्रोफोन के साथ डुअल फोन कनेक्शन फीचर दिया गया है।

Lumiford के हेडफोन की कीमत

  • HD50 हेडफोन- 2,599 रुपये
  • HD60 हेडफोन- 2,999 रुपये
  • HD70 हेडफोन- 3,699 रुपये

BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर

आपको बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2020 में BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया था। इस स्पीकर की कीमत 1,999 रुपये है। BlackStone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स की बात करें तो यह IPX7 सर्टिफाइड है। यानि यह डिवाइस वॉटरप्रूफ है और इसका उपयोग हल्की-फुल्की बारीश में भी किया जा सकता है। अगर आप बारीश में पार्टी का प्लान कर रहे हैं तो इस स्पीकर को साथ रख सकते हैं। इस स्पीकर का साइज बेहद कॉम्पेक्ट है और इसलिए यूजर्स इसे कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें हैंड्स फ्री कॉलिंग माइक दिया गया है। इसमें 40mm बेस ड्राइवर्स और लंबी बैटरी क्षमता दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में 3.5 mm AUX कनेक्शन ​मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Blackstone BT11 ब्लूटूथ स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। जिसकी ट्रांसमिशन रेंज 10m है। इस डिवाइस का फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स 80Hz~20KHz है। डिवाइस में 1800mAH की बैटरी दी गई है।

See also  अंतिम चरण में पहुंचा हरिद्वार-दून हाईवे चौड़ीकरण का काम,,,
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...