Home Breaking News भारत UN शांति सेना को तकनीक की सौगात देगा सहायता के लिए बनाया मोबाइल प्लेटफार्म
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारत UN शांति सेना को तकनीक की सौगात देगा सहायता के लिए बनाया मोबाइल प्लेटफार्म

Share
Share

न्यूयॉर्क। भारत संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना को अगस्त में तकनीक की ऐसी सौगात देगा जो उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होगी। भारत एक मोबाइल प्लेटफार्म तैयार कर रहा है, जो ब्लू हेलमेट (शांति सैनिक) को स्थितियों, परिस्थितियों और तैनाती के क्षेत्र की सभी जरुरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। इसकी लांचिग उसी दिन होगी, जब अगस्त माह में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा। इस आशय की जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि के नागराज नायडू ने दी। उन्होंने कहा कि उपयुक्त तकनीक के अपनाने से शांति सैनिकों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार लाया जा सकता है।

मोबाइल प्लेटफार्म का नाम यूनाइट अवेयर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शांति सैनिकों के अभियान और उनकी सुरक्षा पर बहस चल रही थी। नायडू ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र के पीसकीपिंग आपरेशन और आपरेशनल सपोर्ट के साथ मिलकर एक मोबाइल तकनीक विकसित कर रहा है। इस मोबाइल प्लेटफार्म का नाम ‘यूनाइट अवेयर’ दिया गया है। परियोजना के लिए भारत ने पहले से ही 16 लाख चालीस हजार डालर (करीब 12 करोड़ रुपये) दे दिए हैं।

शांति सैनिकों को दिए दो लाख वैक्सीन के टीके

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा अभियानों में योगदान देने वाले देशों में सबसे आगे रहता है। भारत के ढाई लाख सैनिकों ने 49 मिशनों में अपना योगदान दिया है। हाल ही में कांगो में नीरागोंगा ज्वालामुखी के सक्रिय होने पर शांतिसेना में शामिल हमारे सैनिक लोगों की जान बचा रहे हैं। भारत ने ही सभी शांति सैनिकों को पिछले दिनों दो लाख वैक्सीन के टीके उपहार में दिए थे।

See also  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पकौड़े तल कर बेरोजगार दिवस मनाया
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...