Home Breaking News मंत्री के भतीजे का शव संदिग्ध हालत में मिला
Breaking Newsअपराधराज्‍य

मंत्री के भतीजे का शव संदिग्ध हालत में मिला

Share
Share

शिवपुरी । मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के भांजे का शव शिवपुरी जिले के जंगल में संदिग्ध हालत में मिला है। राज्यमंत्री राठखेड़ा शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं। उनका भांजा अनिल धाकड़ शिवपुरी जिले के ही ग्राम पुरा छर्च का निवासी है। वह अपने घर से दो दिन से गायब था। बीती देर रात उसका शव कड़वानी के जंगल मे मिला है। यहां बता दें कि अनिल दो दिन से अपने घर से गायब था।

पोहरी क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निरंजन राजपूत ने गुरुवार को बताया, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव जंगल में मिला है और दो दिन पुराना है, हमने एफ एसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई है। पोस्ट मार्टम करा रहे हैं, इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

See also  करवाचौथ मनाना है, ट्रैफिक नियम को अपनाना है
Share
Related Articles