मामा की मौत पर शोक मनाने आये रिश्ते में दो ( कजन ) भाइयो की तालाब में डूबकर हुई मौत. मामला फरीदाबाद के पयाल गांव का है. दोनों मृतक नाबालिग बच्चे बताय जा रहे है जिनके नाम सुमित और करण है. मृतक सुमित की उम्र 14 साल और करण की उम्र 17 साल है. मृतक करण पिछले हफ्ते हुई अपने मामा की मृत्यु का शोक मनाने के लिए दिल्ली से फरीदाबाद के पयाला गांव अपने परिजनों के साथ पहुंचा था वही फरीदाबाद का ही रहे वाला सुमित भी अपने परिजनों के साथ शोक में शामिल होने आया था. परिजनों ने बताया की पास के मंदिर में बने तालाब में बच्चे नहाने गए थे जहाँ उनकी डूबने से मौत हो गयी. मामले की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस वहां पहुंची और दोनों बच्चो के शवों को सरकारी हस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
करण और सुमित जो फरीदाबाद के पयाला गांव में अपने मामा की मौत का शोक मनाने के लिए अपने परिजनों के साथ आये थे लेकिन मामा की मौत का शोक मनाने आये दोनों बच्चो को भी मौत ने अपने आहोश में ले लिया और परिवार में मातम का माहौल छा गया. परिजनों ने बताया की पिछले हफ्ते उनके परिवार में एक मौत हुई थी जिसके चलते शोक व्यक्त करने के लिए रिश्तेदार आये हुए थे. जिनमे करण दिल्ली से आया हुआ था वही सुमित फरीदाबाद से था. यह दोनों बच्चे पास के मंदिर में बने तालाब में नहाने के लिए गए थे लेकिन वह लौट कर नहीं आये तो तब उन्होंने बच्चो की तलाश की तो पता चला की वह मंदिर के तालाब में डूब गए है और उनकी मौत हो गयी है. परिजनों ने बताया की मंदिर में बने तालाब की गहराई करीब पांच से छह फ़ीट गहरी है और वहां बच्चो का नहाना निषेध है इसके बावजूद बच्चे वहां गए और उनकी डूबकर मौत हो गयी.