Home Breaking News मई में वस्तुओं के निर्यात और आयात जानिए कितनी वृद्धि हुई
Breaking Newsव्यापार

मई में वस्तुओं के निर्यात और आयात जानिए कितनी वृद्धि हुई

Share
Share

नई दिल्ली। इस साल मई में भारत से दूसरे देशों को 32.21 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का निर्यात हुआ। यह सालाना आधार पर 67.39 फीसद की वृद्धि को दिखाता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस साल मई में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट मई, 2019 की तुलना में 7.93 फीसद की बढ़ोत्तरी को दर्शाता है। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मई, 2021 में भारत में 38.53 बिलियन डॉलर के वस्तुओं का आयात हुआ। यह मई, 2020 की तुलना में 68.54 फीसद और मई, 2019 के मुकाबले 17.47 फीसद की वृद्धि को दिखाता है।

सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों में कहा गया है कि इंजीनियरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स और केमिकल सेक्टर में मजबूत ग्रोथ से निर्यात में यह बढ़ोत्तरी हुई है।

मंत्रालय ने कहा है, ”इस तरह मई, 2021 में भारत शुद्ध आधार पर Importer बना रहा। इस तरह 6.32 बिलियन डॉलर का व्यापार घाटा रहा। यह मई, 2020 की तुलना में व्यापार घाटे में 74.69 फीसद की बढ़ोत्तरी को दिखाता है। मई, 2020 में भारत का व्यापार घाटा 3.62 बिलियन डॉलर पर रहा था। हालांकि, मई, 2019 की तुलना में मई 2021 में व्यापार घाटे में 62.49 फीसद की कमी दर्ज की गई। मई, 2019 में भारत का व्यापार घाटा 16.84 बिलियन डॉलर पर रहा था।”

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य माह में तेल का आयात बढ़कर 9.45 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। मई, 2020 में यह 3.57 बिलियन डॉलर पर रहा था।

See also  भारत का निर्यात जून में बढ़कर पहुंचा 37.94 अरब डॉलर, जानें कितना रहा व्यापार घाटा
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...