नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर : पहासू थाना क्षेत्र में मकान के बंटवारे को लेकर चाचा ने भतीजे को गोली मार दी और फरार हो गया। आनन फानन घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
पहासू के गुलाम रब्बानी का अपने चाचा तस्लीम से मकान बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि थोड़ी देर पहले तालीम अपने भतीजे के घर पहुंचा। मकान बंटवारे को लेकर चाचा भतीजे में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मुस्तकीम ने गुलाम रब्बानी को गोली मार दी। गोली गुलाम के पेट में लगी। घायल गुलाम को आनन फानन में स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। गुलाम की हालत गम्भीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस का दावा है कि मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सीओ शिकारपुर गोपाल सिंह ने बताया कि इन लोगों में होटल ढाबे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, 112 नंबर पर हमें सूचना मिली की एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है, मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, उपचार के लिए घायल युवक को अस्पताल भेजा जा रहा है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।