नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। छत्रपति शिवाजी सरस्वती विघ मंदिर इंटर कॉलेज में मंगलवार को मतदाता जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य रमेश सिंह और पंकज गोयल ने विधिवत किया। इस दौरान कॉलेज के आचार्य और छात्रों ने मतदान के प्रति अपने विचार भी रखे। मुख्य वक्ता रामकुमार आर्य जी बताया कि मतदान लोकतंत्र का प्राण है अत: प्रत्येक जागरूक शिक्षित नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह शिक्षित इमानदार समाजसेवी अनुशासन प्रिय प्रत्याशी को जातिवाद मजहब पार्टी वाद की दीवार को तोडक़र विजयी बनाएं। एमएलए के चुनाव में जिस मर्यादा में अनुशासन का पालन किया है और परिपाटी का पालन एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी के चुनाव में भी करना चाहिए। साथ शासन द्वारा निर्धारित २८ नवंबर व पांच दिसंबर को सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में चेक करना चाहिए। जिससे पता चल सके कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं। यदि कट गया है तो अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इस दौरान पवन राणा, सुरेश गुप्ता समेत अन्य आचार्य मौजूद रहे।