Home Breaking News मथुरा ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के साथ ही परिक्रमा कर कमाया पुण्य
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मथुरा ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के साथ ही परिक्रमा कर कमाया पुण्य

Share
Share

मथुरा: वृन्दाबन मैं उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा अपने कर्तव्य का पालन करने के साथ ही अधिक मास में श्रीधाम वृंदावन की परिक्रमा करके पुण्य कमाया। रविवार को वृंदावन में निरीक्षण के लिए आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सर्वप्रथम रमणरेती पुलिस चौकी से पंचकोसीय परिक्रमा शुरू की। उन्होंने ई-रिक्शा में बैठकर परिक्रमा के साथ ही निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने जुगलघाट स्थित नवनिर्मित शौचालय का निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद नाव में बैठकर यमुना में गिरने वाले नालों का जायजा लिया और नाले टेप मिलने पर संतोष जताया। वहीं बंशीवट स्थित श्मशान घाट के निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता है कि वृंदावन, मथुरा एवं गोवर्धन सहित संपूर्ण ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा का चहुंमुखी विकास हो। जिससे कि परिक्रमार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि केशीघाट के समीप यमुना रिवर फ्रंट का कार्य रुक जाने से परिक्रमार्थियों एवं भक्तों को दिक्कत हो रही है। यह मामला न्यायालय में है जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी को निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही इसमें समाज के लोगों को भी सहयोग करना चाहिए। वहीं राजस्थान में पुजारी की हत्या के प्रश्न पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस लोगों की लाशों पर राजनीति करती है। किसी और राज्य में ऐसी घटना होने पर प्रियंका और राहुल गांधी पहुंच जाते लोगों को गले लगाते। लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा।

See also  धामी सरकार का एक साल: खाते में आई कई उपलब्धियां, नजीर बने सरकार के फैसले, पार्टी ने बताए ऐतिहासिक काम

 

Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बाजार में आया AC वाला हेलमेट, गोरखपुर के ट्रैफिक कर्मियों पर ट्रायल शुरू

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ट्रैफिक पुलिस को गर्मी से बचाने के...

Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

स्कूल टॉपर को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित

ग्रेटर नोएडा – करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को...