Home Breaking News मदन चौहान ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

मदन चौहान ने कहा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल

Share
Share

ग्रेटर नोएडा। आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करने और पार्टी से लोगों को जोड़ने के लिए सेक्टर ज्यू 1 में समाजवादी जन चौपाल एवं सदस्यता कार्यक्रम हुआ। इसमें दर्जनों महिला और पुरुषों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इन्दर प्रधान की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मदन ने कहा कि चुनाव से पूर्व बड़े बड़े झूठे वादे कर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। भाजपा की तानशाही से जनता त्रस्त है। दिनों दिन बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। सरकार को जनता की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार निजीकरण को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं।

जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, किसान, मजदूर, दलित, महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियों और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं की बाढ़ आई गई है। उत्तर प्रदेश में काननू व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। अपराधियों में कानून का भय नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी भारी संख्या में लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम में फकीर चंद नागर, राजकुमार भाटी, कृशांत भाटी, सुधीर तोमर, अतुल शर्मा, कृष्णा चौहान, रोशनी सिंह, विनय शर्मा, सतेंद्र नागर, अक्षय चौधरी, अक्षय सिंह भाटी, जितेंद्र यादव, लखन यादव, हैप्पी पंडित, नवनीत शर्मा, फरजान शेरवानी, संजय चौधरी, सीपी सोलंकी, अनूप तिवारी, वीरेन्द्र शर्मा, वकील सिद्दीकी, लल्लन सिंह, राकेश गौतम, नरेश बिधूड़ी और मृत्युंजय यादव आदि मौजूद रहे।

See also  थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, जिनसे ये सामान हुआ बरामद
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

सरकारी कंपनी ने उड़ाई सबकी नींद, 160 दिन वाले प्लान में डेली मिलेगी फ्री कॉलिंग और 2GB डेटा

नई दिल्ली: जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए...

Breaking Newsखेल

ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर को हटाने पड़े IPL के वीडियो, BCCI को किस बात पर ऐतराज?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पॉडकास्ट चैनल (The Grade Cricketer)...