Home Breaking News मशहूर पंजाबी अभिनेत्री बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट सारा गुरुपाल आई Coronavirus की चपेट में आई, खुद को किया आइसोलेट
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

मशहूर पंजाबी अभिनेत्री बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट सारा गुरुपाल आई Coronavirus की चपेट में आई, खुद को किया आइसोलेट

Share
Share

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी अभिनेत्री और छोटे पर्दे के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट सारा गुरपाल के फैंस के लिए बुरी खबर है। अभिनेत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। जिसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों को सामना भी करना पड़ रहा है।

सारा गुरपाल ने खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सारा गुरपाल खास तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती रहती हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया है वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

सारा गुरपाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हूं, आइसोलेशन में खुद का ख्याल रख रही हूं! मैं आप लोगों से अनुरोध करती हूं कि आप उचित देखभाल करें और यदि आप मुझसे हाल ही में मिले हैं तो कृपया स्वयं की जांच करवाएं।’ सोशल मीडिया पर सारा गुरपाल का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। गौरतलब है कि सारा गुरपाल पिछले साल सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन बिग बॉस 14 के घर में सारा गुरपाल ज्यादा लंबा नहीं टिक सकीं और जल्द शो से बाहर हो गई थीं। शो में अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक और शहबाज देओल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी।

See also  सामने आया राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ का धांसू टीजर, लखनऊ में हुआ लॉन्च

बात करें कोरोना वायरस की तो इसकी दूसरी लहर ने देशभर के लोगों को एक बार फिर से परेशान करना शुरू कर दिया है। इस महामारी का बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के भी बहुत से सितारे शिकार हो चुके हैं। आए दिन किसी न किसी स्टार के कोरोना से संक्रमित होने की खबरें आती रहती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...